कर्नाटक की राजनीति में नया ट्विस्ट! JDS में येदियुरप्पा सरकार को बाहरी समर्थन देने पर चर्चा, मंथन जारी
कर्नाटक की राजनीति में नया ट्विस्ट (Photo Credits: IANS)

कर्नाटक (Karnataka) में लंबे सियासी ड्रामे के बाद बीजेपी नेता बीएस येदियुरप्पा (BS Yeddyurappa) ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. हालांकि सरकार बनाए रखने के लिए उन्हें 29 जुलाई (सोमवार) को फ्लोर टेस्ट पास करना होगा. इस बीच कर्नाटक की सियासत में बड़ा ट्विस्ट आया है. जेडीएस विधायकों ने पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी (HD Kumaraswamy) को बीजेपी का समर्थन करने को कहा है.

मामले पर शुक्रवार रात बैठक भी हुई. इस बैठक के बाद जेडीएस नेता और पूर्व मंत्री जीटी देवेगौड़ा (GT Devegowda) ने कहा, "हम सभी ने पार्टी के साथ बने रहने का फैसला लिया है. कुछ जेडीएस विधायकों ने कुमारस्वामी को बाहर से बीजेपी को समर्थन देने का सुझाव दिया है और कई अन्य विधायकों ने विपक्ष में बने रहकर पार्टी को मजबूत बनाने का सुझाव दिया है." विधायकों के अलग-अलग मत पर आखिरी फैसला कुमारस्वामी को ही लेना है.

येदियुरप्पा को करना होगा बहुमत साबित- 

कुमारस्वामी की सरकार गिरने के बाद मुख्यमंत्री बने येदियुरप्पा को विधानसभा में 29 जुलाई को बहुमत साबित करना होगा. तीन विधायकों के अयोग्य घोषित होने के बाद सदन की संख्या 222 बनी हुई है. येदियुरप्पा को बहुमत साबित करने के लिए 112 विधायकों का साथ चाहिए.