बेंगलुरु के इगलटन रिजॉर्ट के अंदर विधायकों में हुई मारपीट के मामले में घायल कांग्रेस विधायक आनंद सिंह (Anand Singh) ने पुलिस को दिए बयान में आरोप लगाया है कि शनिवार रात को पार्टी के विधायक जेएन गणेश (JN Ganesh) ने उन्हें जान से मारने कोशिश की थी. यही नहीं गणेश ने रिवॉल्वर भी मांगी थी ताकि उनकी हत्या की जा सके. आनंद ने पुलिस को बताया कि गणेश ने मुझे जान से मारने की कोशिश की थी. मेरे सर पर लाठी और फूलों के गुल्दस्ते से वार किया। उन्होंने मेरा चेहरा दीवार पर मारा और मेरे पेट में लात भी मारी जिसके बाद मैं नीचे गिर गया. आनंद ने आगे बताया कि गणेश ने कहा, मुझे पिस्तौल दो, मैं इस आदमी को मार दूंगा. आनंद के बयान पर पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर विधायक गणेश की खोज शुरू कर दी है.
बता दें कि आनंद सिंह का अपोलो हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. पुलिस ने गणेश को पकड़ने के लिए टीमों का गठन किया है. वहीं दूसरी ओर सोमवार को मामले में विवाद बढ़ता देख कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष दिनेश गुंडू राव के निर्देश पर केपीसीसी महासचिव वीवाई घोरपड़े ने गणेश को पार्टी से निलंबित कर दिया है. इसके साथ ही पार्टी ने इस मामले की जांच के लिए डेप्युटी सीएम जी परमेश्वर के नेतृत्व में एक विशेष कमिटी गठित कर दी है. यह भी पढ़ें- कर्नाटक: कांग्रेस विधायक मारपीट मामले में जेएन गणेश के खिलाफ FIR दर्ज, पार्टी से भी किया गया सस्पेंड
गौरतलब है कि इस समय कर्नाटक में सियासी ड्रामा चल रहा है और कांग्रेस पार्टी का आरोप है कि भारतीय जनता पार्टी कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार को गिराने के लिए बीजेपी उनके विधायकों को खरीद-फरोख्त की कोशिश कर रही है. कांग्रेस पार्टी ने विधायकों को खरीद फरोख से बचाने के लिए ही इन्हें बेंगलुरु के ईगलटन रिसॉर्ट में ठहराया था. शनिवार को हुई बैठक की अध्यक्षता पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने की थी. बैठक के बाद विधायक सिंह, गणेश, एलबीजे भीमा नाइक और मंत्री ई तुकाराम देर रात तक पार्टी कर रहे थे जिसमें लड़ाई हुई.