बेंगलुरु के इगलटन रिजॉर्ट के अंदर विधायकों में हुई मारपीट के मामले में कर्नाटक कांग्रेस प्रदेश समिति ने कांग्रेस विधायक जेएन गणेश (JN Ganesh) को पार्टी से निलंबित कर दिया है. गणेश पर अपनी ही पार्टी के विधायक आनंद सिंह (Anand Singh) से हाथापाई का आरोप है. इस मामले में आनंद सिंह ने गणेश पर एफआईआर दर्ज कराई है. गणेश ने सोमवार को दावा किया कि शनिवार की रात एक निजी रिजॉर्ट में अपने साथी विधायक आनंद सिंह के साथ हुई कथित झड़प में वह भी जख्मी हुए थे. गणेश ने संकेत दिए कि इगलटन रिजॉर्ट में उनके और आनंद के बीच झड़प हुई थी, लेकिन उन्होंने मीडिया में आ रही खबरों को नकारते हुए कहा कि 'बोतल से कोई हमला नहीं किया गया' था.
गणेश ने कहा, 'मीडिया ने मेरी ओर से (आनंद सिंह के) सिर पर बोतले मारने,14 से 20 टांके पड़ने, जैसी जो भी बातें कही हैं, वे सब पूरी तरह गलत हैं.' आनंद को अपने बड़े भाई जैसा बताते हुए गणेश ने कहा कि वह और उनका परिवार आनंद का सम्मान करता है और वे उन्हें 15-20 साल से जानते हैं. गणेश ने कहा, ‘‘मैंने उनके साथ जानबूझकर यह सब नहीं किया. किसी मुद्दे पर भीमा नाइक (एक अन्य कांग्रेस विधायक) और आनंद सिंह के बीच मतभेद थे, मैंने (समझौता कराने के लिए) उन्हें साथ लाना चाहा, लेकिन कुछ गलत चीजें हो गईं.’’
Karnataka: FIR filed against Congress MLA JN Ganesh by Congress MLA Anand Singh on charges of assault. https://t.co/OEou9VpTGu
— ANI (@ANI) January 21, 2019
उन्होंने कहा कि इन बातों से यदि आनंद सिंह को दुख हुआ है तो ‘‘मैं उनके परिवार से माफी मांगना चाहूंगा. यह जानबूझकर नहीं किया गया.’’ आनंद के जख्मी होने के बारे में पूछे जाने पर गणेश ने कहा, ‘‘आप जैसा सोचते हैं वैसा कुछ नहीं है, मुझे भी चोटें आई हैं. मैं नहीं कह सकता, छोड़िए आप जैसा सोच रहे वैसा कुछ नहीं है.’’ यह भी पढ़ें- कांग्रेस के पूर्व मंत्री श्रीकांत जेना का दावा, मैं ऐसा खुलासा करूंगा की राहुल गांधी किसी को चेहरा नहीं दिखा पाएंगे
बता दें कि इस समय कर्नाटक में सियासी ड्रामा चल रहा है और कांग्रेस पार्टी का आरोप है कि भारतीय जनता पार्टी कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार को गिराने के लिए बीजेपी उनके विधायकों को खरीद-फरोख्त की कोशिश कर रही है. कांग्रेस पार्टी ने विधायकों को खरीद फरोख से बचाने के लिए ही इन्हें बेंगलुरु के ईगलटन रिसॉर्ट में ठहराया था.