नई दिल्ली: जनता दल(सेक्युलर) के नेता एच.डी. कुमारस्वामी बुधवार को बेंगलुरू में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. उनके शपथ ग्रहण के लिए तैयारियां लगभग पूरी हो गई है. विपक्ष के बड़े नेता इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. बहरहाल, कुमारस्वामी के साथ कितने मंत्री शपथ लेंगे यह अभी तक साफ नहीं हुआ है. दोनों पार्टियों के आला नेता इसे लेकर बैठक कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कांग्रेस अपने 20 नेताओं को मंत्री बनाना चाहती है. वहीं, बीएसपी और निर्दलीय विधायकों को भी जेडीएस को अपने कोटे में ही फिट करना होगा. इसके आलावा सूत्रों के अनुसार खबर आ रही है कि विधानसभा स्पीकर का पद भी कांग्रेस को मिल सकता है. कर्नाटक विधानसभा में कांग्रेस के 78 विधायक तो वहीं जेडीएस के 37 विधायक हैं.
इस बीच सूबे के मुस्लिम संगठनों की ओर से मुस्लिम विधायक को उप-मुख्यमंत्री बनाने की मांग की गई है. अल्पसंख्य समूह के प्रतिनिधियों ने बेंगलुरू में प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि 7 बार विधायक बने कांग्रेस के नेता रोशन बेग को उप-मुख्यमंत्री बनाया जाना चाहिए.
A group of Muslim organisations brief media, demand that either 7-time Congress MLA Roshan Baig or some other leader from muslim community be made the Deputy CM in the new government in Karnataka. #Karnataka pic.twitter.com/cO39oNqLhZ
— ANI (@ANI) May 22, 2018
कुमारस्वामी ने की सोनिया और राहुल से मुलाकात:
मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने से पहले सोमवार को कुमारस्वामी ने दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और उनकी मां सोनिया गांधी से मुलाकात की. राहुल, सोनिया से मुलाकात के बाद संवाददाताओं से बातचीत में कुमारस्वामी ने कहा कि मैं कांग्रेस अध्यक्ष और उनकी मां से मिलकर गांधी परिवार के प्रति आभार और सम्मान जाहिर करने आए थे. कुमारस्वामी ने कहा, "मैंने उनसे शपथग्रहण समारोह में शामिल होने का आग्रह किया. दोनों तैयार हो गए.
विपक्ष के बडे नेता शपथ ग्रहण समारोह में होंगे शामिल:
कुमारस्वामी के शपथ ग्रहण समारोह में विपक्ष के आला नेता शामिल हो सकते हैं. बुधवार को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, अखिलेश यादव, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, तेजस्वी यादव, कमल हासन, डीएमके के एमके स्टालिन,पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू, तेलंगाना सीएम चंद्रशेखर राव, बसपा सुप्रीमो मायावती शामिल हो सकते हैं. कुमारस्वामी ने खुद सभी को न्योता दिया है.