कर्नाटक में गरमाई सियासत: कांग्रेस ने बीजेपी पर लगाया विधायकों से संपर्क साधने का आरोप, BJP ने भरा सरकार बनाने का दम
इस बीच खबर आ रही है कि कांग्रेस अपने विधायकों को कहीं शिफ्ट कर सकती है. कर्नाटक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डीके शिवकुमार ने कहा कि बीजेपी हमारे विधायकों से संपर्क कर रही है, हमें इसकी जानकारी मिली है.
कर्नाटक में सरकार बनाने के लिए सभी सियासी दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. बीजेपी और कांग्रेस+जेडीएस सत्ता हासिल करने की कवायद में जुटी हैं. दोनों ही पक्ष सरकार बनाने का दावा कर रहे है. अब सभी की नजरें गवर्नर वजुभाई के फैसले पर टिकी हैं कि वह किसे बुलाते हैं. वहीं, कांग्रेस ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है. कांग्रेस की ओर से कहा गया है कि बीजेपी उनके विधायकों को खरीदने के प्रयास में जुटी है और उनसे संपर्क साध रही है. कांग्रेस के विधायक ए. एल. पाटिल ने कहा कि उन्हें बीजेपी के नेता का कॉल आया था और मंत्रालय देने का वादा किया गया.
इस बीच खबर आ रही है कि कांग्रेस अपने विधायकों को कहीं शिफ्ट कर सकती है. कर्नाटक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डीके शिवकुमार ने कहा कि बीजेपी हमारे विधायकों से संपर्क कर रही है, हमें इसकी जानकारी मिली है. उन्होंने आगे कहा कि हमें अपने विधायकों को बचाना है. हमारे पास इसके लिए प्लान भी है.
वहीं, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनय सहस्रबुद्धे का कहना है कि उन्हें पूरा भरोसा है कि कर्नाटक के राज्यपाल वजुभाई वाला राज्य में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी पार्टी को सरकार गठन के लिए आमंत्रित करेंगे. उधर, बीजेपी विधायक ईश्वरप्पा ने दावा किया है कि जेडीएस और कांग्रेस के कई विधायक उनके संपर्क में है. हालांकि उन्होंने नाम खोलने से मना कर दिया.
बता दें कि कर्नाटक में बीजेपी के 104, कांग्रेस के 78, जेडीएस के 38 और निर्दलीय 2 विधायक हैं. बीजेपी को सत्ता में आने से रोकने के लिए कांग्रेस ने बिना किसी शर्त के जेडीएस को सरकार बनाने का ऑफर दे दिया है.