![कर्नाटक में जेडीएस और कांग्रेस के रिश्तों में खटास, मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने कहा- दबाव में सीएम नहीं क्लर्क की तरह कर रहा हूं काम कर्नाटक में जेडीएस और कांग्रेस के रिश्तों में खटास, मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने कहा- दबाव में सीएम नहीं क्लर्क की तरह कर रहा हूं काम](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2019/01/2019-01-09-4-380x214.jpg)
कर्नाटक में कांग्रेस और जेडीएस के रिश्तों में खटास साफ तौर पर दिखाई दे रही है. राज्य के सीएम एचडी कुमारस्वामी (H. D. Kumaraswamy) ने खुद इस ओर इशारा किया है. न्यूज 18 की खबर के अनुसार सीएम ने बुधवार को जेडीएस के विधायकों और विधानपार्षदों की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि हर चीज में कांग्रेस के लगातार हस्तक्षेप के कारण मुख्यमंत्री नहीं, बल्कि एक क्लर्क की तरह काम कर रहे हैं. सीएम द्वारा खुद ऐसा कहा जाना इस बात का संकेत माना जा सकता है कि कर्नाटक में कांग्रेस और जेडीएस के गठबंधन वाली सरकार खतरे में है और शायद आगामी लोकसभा चुनाव के बाद ज्यादा दिन तक नहीं टिक पाएगी.
बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब जेडीएस और कांग्रेस के रिश्ते खराब होते दिख रहे हैं. इससे पहले भी कई बार ऐसा वाकिये हो चुके हैं. इन सब के बाद एक बात तो निश्चित रूप से साफ है कि कर्नाटक में कांग्रेस और जीडीएस के बीच सबकुछ ठीक नहीं हैं. दोनों पार्टियों में गठबंधन के बाद से कुछ न कुछ मतभेद हैं. न्यूज 18 की खबर के अनुसार जेडीएस के कुछ विधायकों के अनुसार कुमारस्वामी ने गंठबंधन की सरकार बनने के बाद से जेडीएस के सामने आने वाली कठिनाइयों के बारे में बताया.
कांग्रेस की बात मानना मजबूरी
कुमारस्वामी ने कहा कि कांग्रेस के नेता उनसे वह सब कुछ करने के लिए मजबूर कर रहे हैं जो उनके पक्ष में है और इसे मानने के अलावा उनके पास कोई अन्य विकल्प भी नहीं है. सीएम ने भावुक होते हुए कहा कि वे बहुत दबाव में काम कर रहे हैं और कांग्रेस के नेता हमेशा उम्मीद करते हैं कि वे उनका कहना माने. बैठक में मौजूद रहे जेडीएस सुप्रीमो और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा ने विधायकों को आश्वासन दिया कि वे गठबंधन के खिलाफ तब तक कुछ नहीं करेंगे जब तक बेहद महत्वपूर्ण संसदीय चुनाव खत्म नहीं हो जाते हैं.
गौरतलब है कि साल 2018 के मई महीने में बीजेपी को सत्ता से हटाने के लिए जेडीएस और कांग्रेस ने गठबंधन कर सरकार बनाई थी. लोकसभा में कर्नाटक की 28 सीटों हैं जिनमें से 2 सीटें जेडीएस, 10 कांग्रेस और 16 बीजेपी की हैं.