कर्नाटक: सीएम येदियुरप्पा को बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व से मिली मंत्रिमंडल विस्तार की मंजूरी, शामिल हो सकते हैं 13 मंत्री
बीएस येदियुरप्पा (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: कर्नाटक (Karnataka) के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा (BS Yeddyurappa)को शुक्रवार को प्रदेश में बहुप्रतीक्षित मंत्रिमंडल विस्तार (Cabinet Expansion) के लिए बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व से मंजूरी मिल गयी और मंत्रिपरिषद में 13 मंत्रियों को शामिल किये जाने की संभावना है. येदियुरप्पा ने कहा कि अगले एक-दो दिन में शपथ ग्रहण की तारीख तय कर दी जाएगी. हालांकि, उन्होंने संकेत दिया कि तीन फरवरी को शपथ ग्रहण कार्यक्रम हो सकता है.

मौजूदा समय में राज्य मंत्रिपरिषद में मुख्यमंत्री समेत 18 मंत्री हैं. मंत्रिमंडल में अधिकतम 34 सदस्य हो सकते हैं और फिलहाल इसमें 16 लोगों को शामिल किये जाने की गुंजाइश है. येदियुरप्पा को लंबे समय से मंत्रिमंडल विस्तार के लिये पार्टी आलाकमान की मंजूरी की प्रतीक्षा थी.

येदियुरप्पा ने बताया कि हमने आज और कल दोनों दिन चर्चा की. (अमित) शाह ने लगभग सभी सुझावों पर सहमति जतायी है. उन्होंने कहा कि कैबिनेट विस्तार के लिए हरी झंडी मिलने के बाद वह प्रसन्न होकर वापस जा रहे हैं. यह भी पढ़ें: कर्नाटक: मुख्यमंत्री बनते ही बीएस येदियुरप्पा किसानों पर हुए मेहरबान, दिया ये तोहफा

येदियुरप्पा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद संवाददाताओं से कहा- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एवं भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने हमारे अधिकतर सुझावों को स्वीकार कर लिया है. अगर कोई मतभेद है तो हम बेंगलुरु में इस पर चर्चा करेंगे और अंतिम रूप दे देंगे.

उन्होंने बताया कि जद (एस), कांग्रेस के उन विधायकों को जो अयोग्य करार दिए जाने के बाद भाजपा के टिकट पर दोबारा निर्वाचित हुए हैं, में से एक या दो को छोड़कर अधिकतर को मंत्री बनाया जाएगा.