कर्नाटक: शपथ ग्रहण के 25 दिन बाद आज होगा येदियुरप्पा मंत्रिमंडल का विस्तार, ये 17 मंत्री ले सकते हैं शपथ
बीएस येदियुरप्पा (Photo Credits: IANS)

कर्नाटक (Karnataka) में मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा (BS Yediyurappa) के मंत्रिमंडल का विस्तार मंगलवार को होगा. इस बीच, येदियुरप्पा ने राज्यपाल वजू भाई वाला (Governor Vajubhai Vala) को 17 विधायकों की लिस्ट भेजी है जो मंत्री पद की शपथ लेंगे. कर्नाटक में 25 दिनों से अकेले सरकार चला रहे येदियुरप्पा ने मंत्रिमंडल विस्तार प्रक्रिया 20 अगस्त को पूरी करने की पार्टी अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) से शनिवार को मंजूरी ली थी. ज्ञात हो कि येदियुरप्पा ने 26 जुलाई को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी और 29 जुलाई को विधानसभा में बहुमत साबित किया था.

उधर, मंगलवार सुबह मंत्रिमंडल विस्तार से पहले होने वाली बीजेपी विधायक दल की बैठक स्थगित कर दी गई है. सूत्रों ने बताया कि येदियुरप्पा के लिए मंत्रिमंडल विस्तार चुनौतीपूर्ण होगी, क्योंकि बड़ी संख्या में मंत्री पद के इच्छुक लोगों के बीच जातीय और क्षेत्रीय समीकरण में भी संतुलन कायम करना होगा. यह भी पढ़ें- कर्नाटक सीएम बी.एस. येदियुरप्पा ने 14 बाढ़ प्रभावित जिलों के लिए 3,000 करोड़ रुपये की मांग की

येदियुरप्पा मंत्रिमंडल में इन्हें मिल सकती है जगह-

बता दें कि कर्नाटक में मंत्रियों की अधिकतम संख्या 34 हो सकती है और ऐसे में बाकी मंत्रियों को बाद में मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है. गौरतलब है कि राज्यपाल वजू भाई वाला मंगलवार को बेंगलुरु में साढ़े दस बजे राजभवन में नए मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे.