Karnataka Cabinet Expansion: कर्नाटक सरकार में बी.एस. येदियुरप्पा के मंत्री मंडल का पिछले कुछ दिनों से विस्तार की मांग हो रही थी. पार्टी के आला नेताओं की तरफ से हरी झंडी मिलने के बाद येदियुरप्पा सरकार के मंत्री मंडल का बुधवार को विस्तार हुआ. राज्यपाल वजुभाई वाला (Governor Vajubhai Vala) द्वारा सात नए मंत्रियों को सरकार में शामिल करने को लेकर मंत्री पद की शपथ दिलवाई गई. शपथ लेने वाले मंत्रियों में एमटीबी नागराज, उमेश कट्टी, अरविंद लिंबावली, मुरुगेश निरानी, आर शंकर, सीपी योगेश्वर, अंगारा एस को येदियुरप्पा का नाम शामिल हैं. जो बी.एस. येदियुरप्पा के सरकार में नए मंत्री होगे.
वहीं इन मंत्रियों के शपथ ग्रहण से पहले मीडिया के बातचीत में सीएम बी.एस. येदियुरप्पा (BS Yediyurappa) ने कहा कि उन्होंने सात विधायकों के नाम राज्यपाल वजुभाई वाला के पास भेजे हैं, जिसमें चार बार के विधायक मुरुगेश निरानी और सुलिया विधानसभा से छह बार के विधायक एस. अंगारा भी शामिल हैं. जिनमें उमेश कट्टी, अरविंद लिम्बावली, एम.टी.बी. नागराज, आर. शंकर, सी.पी. योगेश्वरा, मुरुगेश निरानी और एस. अंगारा के नाम शामिल हैं . इन विधायकों को राजभवन में अपराह्न् 3.50 बजे राज्यपाल द्वारा गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी. यह भी पढ़े: Karnataka Cabinet Expansion: बुधवार को होगा येदियुरप्पा कैबिनेट का विस्तार, 7 नए मंत्री ले सकते हैं शपथ
येदियुरप्पा सरकार में शामिल हुए 7 नए मंत्री
Bengaluru: MTB Nagaraj, Umesh Katti, Aravind Limbavali, Murugesh Nirani, R Shankar, CP Yogeeshwara, Angara S inducted into BS Yediyurappa cabinet today https://t.co/OuZea8pmxo pic.twitter.com/WiTmGmSORI
— ANI (@ANI) January 13, 2021
बता दें कि कर्नाटक सरकार के मंत्री मंडल विस्तर को लेकर ही इसी हफ्ते सीएम बी.एस. येदियुरप्पा दिल्ली पार्टी की आला नेताओं में केंद्रीय मंत्री अमित शाह और बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से चर्चा करने पहुंचे थे. चर्चा के बाद येदियुरप्पा ने उस दिन ही मीडिया के बातचीत में कहा था कि पार्टी की तरफ से मंत्रिमंडल के विस्तार के लिए हरी झंडी मिल गई हैं. उनकी सरकार में जल्द ही सात नए मंत्री शामिल होंगे. (इनपुट आईएएनएस)