कर्नाटक विधानसभा उपचुनाव 2019: सूबे में आगामी उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने अपने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. इससे पहले हाल में पार्टी ने अपने 13 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की थी. पहली सूची में बीजेपी ने 13 बागी विधायकों के नामों की घोषणा की थी. आगामी उपचुनाव में कांग्रेस-जेडीएस के बागी विधायक बेंगलुरु में बीजेपी में शामिल हुए. बता दें कि 5 दिसंबर को कर्नाटक में विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान होना है और 9 दिसंबर को इसके नतीजे आएंगे.
इससे एक दिन पहले यानि शनिवार को कांग्रेस ने भी कर्नाटक में होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए अपने छह प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की थी. पार्टी ने जिन लोगों के नामों की पुष्टि की है, उनमें- गजानन बालचंद्र मंगसूली, भरमगौड़ा केज, लखन जारकी होली, वेंकटराव घोरपड़े, रिजवान अरशद, केबी चंद्रशेखर का नाम शामिल है. यह भी पढ़ें- Karnataka By-Elections 2019: कांग्रेस की चुनाव आयोग से कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा के खिलाफ कार्रवाई की मांग
आगामी विधानसभा उपचुनाव के लिए ये हैं बीजेपी के स्टार प्रचारक-
BJP releases a list of 40 party leaders who will campaign for the party for the upcoming by-elections to the legislative assembly of Karnataka. pic.twitter.com/RFJpBME5A1
— ANI (@ANI) November 17, 2019
इसमें गजानन बालचंद्र मंगसूली विधानसभा सीट से, भरमगौड़ा केज कागवाड़ सीट से, लखन जारकी होली गोकक सीट से, वेंकटराव घोरपड़े विजयनगर सीट से, रिजवान अरशद शिवाजीनगर सीट से, केबी चंद्रशेखर कृष्णराजपेट सीट से चुनाव के मैदान में उतर रहे हैं.