Karnataka Assembly Elections Result 2018: बीजेपी के ये उम्मीदवार आगे, कांग्रेस के ये दिग्गज पीछे
येदियुरप्पा को बहुमत साबित करने के लिए 15 दिनों का समय दिया गया है (File Photo)

Karnataka Assembly Elections Result 2018:  कनार्टक विधानसभा की 222 सीटों पर हुए चुनाव के लिए मंगलवार को कड़ी सुरक्षा एवं व्यवस्था के बीच मतगणना शुरू हो गई. शुरूआती रुझानों में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर नजर आ रही है. हालांकि, दोनों ही पार्टियों के बहुमत से दूर रहने के आसार है. राज्य को 12 मई को हुए चुनाव में मुख्य मुकाबला कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और जनता दल-सेक्युलर(जेडीएस) के बीच है. चुनाव में कुल 2622 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

बता दें कि मुख्यमंत्री सिद्धारमैया बादामी सीट से आगे चल रहे हैं. मगर बादामी से वह पीछे है. वहीं, बीजेपी के मुख्यमंत्री उम्मीदवार येदियुरप्पा शिकारीपुरा सीट से आगे चल रहे हैं.हुबली धारवाड़ा सेंट्रल सीट से बीजेपी के जगदीश शेट्टार आगे चल रहे हैं. मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के बेटे यतींद्र वरुणा सीट से आगे चल रहे हैं. दावणगेरे से खगड़े के बेटे पीछे चल रहे हैं. रेड्डी ब्रदर्स के गढ़ बेल्‍लारी विधानसभा सीट से बीजेपी के सोमशेखर रेड्डी आगे चल रहे हैं.

जेडीएस के दिग्गज नेता एचडी कुमारस्वामी ने चन्नापटना और रामनगरम दोनों सीटों से बढ़त बनाई हुई है.

श्रीरंगपट्टन सीट से जेडीएस के रवींद्र श्रीकांतैया आगे चल रहे हैं. मेंगलुरु नॉर्थ से बीजेपी नेता भारत शेट्टी आगे हैं. बेंगलुरु शहर में 6 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है.