PM Modi Karnataka Rally: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से कर्नाटक में बीजेपी के प्रचार अभियान को धार देंगे. पीएम मोदी दो दिन में 2 रोड शो और 6 रैलियों को संबोधित करेंगे. वहीं 6 दिन में ताबड़तोड़ 22 जनसभाओं में विपक्ष पर निशाना साधेंगे.
कार्यक्रम के अनुसार पीएम मोदी शनिवार सुबह दिल्ली से विशेष विमान से बीदर हवाई अड्डे के लिए उड़ान भरेंगे, जहां से वह हेलीकॉप्टर से बीदर जिले के हुमनाबाद जाएंगे और सुबह 11 बजे एक जनसभा को संबोधित करेंगे. ये भी पढ़ें- G Parameshwara Injured In Stone Pelting: चुनाव प्रचार के दौरान पथराव में कर्नाटक के पूर्व डिप्टी सीएम जी परमेश्वर जख्मी, सिर में लगी चोट (Watch Video)
PM Shri @narendramodi's Public Programmes in Karnataka on 29th April, 2023.
Watch live:
📺https://t.co/4XQ2GzrhRl pic.twitter.com/EePPVukUn8
— BJP (@BJP4India) April 28, 2023
जनसभा के बाद वह विजयपुरा के लिए उड़ान भरेंगे, यहां वह दोपहर एक बजे जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद वह बेलगावी जिले के कुड़ाची जाएंगे जहां वह दोपहर करीब पौने दो बजे लोगों को संबोधित करेंगे. रैली को संबोधित करने के बाद पीएम मोदी बेंगलुरु उत्तर में रोड शो करने के लिए शाम को बेंगलुरु के लिए उड़ान भरेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेंगलुरु में रात्रि विश्राम करेंगे. रविवार को सुबह 11.30 बजे कोलार में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री कोलार से रामनगर जिले के चन्नापटना के लिए रवाना होंगे. दोपहर डेढ़ बजे यहां वह एक रैली को संबोधित करेंगे. इसके बाद मोदी हासन जिले के बेलूर में भी लोगों को संबोधित करेंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री मैसूरु पहुंचेंगे, जहां वह एक रोड शो करेंगे. इन कार्यक्रम के बाद वापस दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे.