Karnataka Assembly Elections 2023: कर्नाटक की जनता 10 मई को करेगी वोट, 13 मई को आएंगे नतीजे

कांग्रेस ने इन चुनावों के लिए अपनी पहली सूचि जारी कर दी है. सूबे के मुख्यमंत्री नेता बसवराज बोम्मई ने मंगलवार को कहा कि कर्नाटक बीजेपी अप्रैल के पहले सप्ताह में उम्मीदवारों की सूची जारी करेगी.

Elections (Representative Image)

दक्षिण भारत के कर्नाटक राज्य में चुनाव का बिगुल बज गया है. चुनाव आयोग ने बुधवार को कर्नाटक विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा की. सूबे में बीजेपी-कांग्रेस-जेडीएस के बीच मुख्य मुकाबला है. राज्य में 224 विधानसभा सीटें हैं. सूबे में चुनाव 10 मई को होगा, 13 मई को नतीजों की घोषणा होगी. कर्नाटक विधानसभा का कार्यकाल 24 मई को समाप्त हो रहा है.

कर्नाटक में 58,282 मतदान केंद्र हैं जिसमें से 20,866 शहरी केंद्र  हैं. इनमें से 50% मतदान केंद्र यानी 29,140 पर वेबकास्टिंग की जाएगी. कांग्रेस ने इन चुनावों के लिए अपनी पहली सूचि जारी कर दी है. सूबे के मुख्यमंत्री नेता बसवराज बोम्मई ने मंगलवार को कहा कि कर्नाटक बीजेपी अप्रैल के पहले सप्ताह में उम्मीदवारों की सूची जारी करेगी.

कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डी.के. शिवकुमार ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी की दूसरी सूची 30 मार्च को जारी की जाएगी.

शिवकुमार ने कहा कि 30 मार्च के बाद 100 उम्मीदवारों की दूसरी सूची की घोषणा की जाएगी. पार्टी पहले ही भाजपा से आगे 124 उम्मीदवारों के टिकटों की घोषणा कर चुकी है. उन्होंने कहा, "कोई मतभेद नहीं है. हम सभी पार्टी नेताओं को समायोजित करेंगे."

बीजेपी के लिए PM चुनावों से पहले कई बार राज्य का दौरा कर चुके हैं और कई परियोजना का उद्घाटन कर चुके हैं. वहीं, कांग्रेस की ओर से डीके शिवकुमार लगातार लोगों को अपने ओर आकर्षित करने में लगे हुए हैं.

Share Now

\