Coronavirus in India: कोरोना वायरस से पीड़ित कनिका कपूर (Kanika Kapoor) के साथ पार्टी करने वाले योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की सरकार में स्वास्थ मंत्री जय प्रताप सिंह (Jay Pratap Singh) समेत अन्य 45 लोगों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट सामने आ चुकी है. इसमें जय प्रताप सिंह समेत सभी 45 लोगों की रिपोर्ट नेगटिव आई है. इसका मतलब इनमें से कोई भी कोरोना वायरस से पीड़ित नहीं है.
आज तक ऑनलाइन पर छपी एक खबर में इस बात का खुलासा किया गया जिसमें बताया गया कि जय प्रताप सिंह समेत 30 लोगों की सैंपल रिपोर्ट में पाया गया कि ये सभी स्वस्थ हैं और कोरोना से पीड़ित नहीं हैं. इसके अलावा अन्य 15 लोग भी अब तक कोरोना से सुरक्षित पाए गए हैं.
सिंगर कनिका कनिका कपूर के साथ पार्टी में शरीक होने वाले इन लोगों को लेकर आशंका बनी हुई थी कि ये सभी भी कोरोना से संक्रमित हो सकते हैं. ऐसे में इन सभी को संदिध व्यक्तियों के घेरे में रखकर इनकी जांच की गई.
बीते दिनों खबर आई कि कनिका कपूर कोरोना पॉजिटिव हैं. वो लंदन से हाल ही में भारत लौटी थी और उन्हें कोरोना के लक्षण ही महसूस हुए थे. लेकिन इसके बारे में उन्होंने सही समय पर कदम नहीं उठाया.
कनिका लंदन से लौटने के बाद लखनऊ के एक होटल में ठहरी थी जहां उन्होंने जय प्रताप सिंह समेत 100 से भी ज्यादा लोगों के साथ पार्टी की थी. इस पार्टी में राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje), उनके बेटे दुष्यंत सिंह (Dushyant Singh)और कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद भी मौजूद थे.