हिमाचल प्रदेश: कमला नेहरू मातृ एवं शिशु अस्पताल राज्य का प्रमुख स्वास्थ्य संस्थान होगा
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Jayram Thakur) ने शनिवार को कहा कि राज्य सरकार, कमला नेहरू मातृ एवं शिशु अस्पताल को राज्य में मातृ और शिशु देखभाल के लिए प्रमुख स्वास्थ्य संस्थान के रूप में विकसित करेगी और यह संस्थान नवीनतम उपकरणों व अन्य बुनियादी सुविधाओं से सुसज्जित होगा...
शिमला: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Jayram Thakur) ने शनिवार को कहा कि राज्य सरकार, कमला नेहरू मातृ एवं शिशु अस्पताल को राज्य में मातृ और शिशु देखभाल के लिए प्रमुख स्वास्थ्य संस्थान के रूप में विकसित करेगी और यह संस्थान नवीनतम उपकरणों व अन्य बुनियादी सुविधाओं से सुसज्जित होगा. कमला नेहरू अस्पताल में 17.5 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित पांच मंजिला भवन मातृत्व एवं बाल स्वास्थ्य ब्लॉक (एम.सी.एच) का उद्घाटन करने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि मातृ शिशु स्वास्थ्य विंग में ऑपरेशन थियेटर, लेबर रूम और न्यू बोर्न नर्सरी में 3.25 करोड़ रुपये की मशीनरी व उपकरण लगाए जाएंगे.
उन्होंने कहा कि नए विंग में मेडिकल ऑक्सीजन पाईपलाईन प्रणाली भी लगाई जाएगी. इसके अलावा नए भवन में लेबर रूम, ऑपरेशन थियेटर, नवजात शिशु (नियो नेटल) देखभाल यूनिट, प्रयोगशाला, प्रसव और नवजात वार्ड व विशेष वार्ड जैसे सुविधाएं होंगी. उन्होंने कहा कि नए ब्लॉक में मौजूदा बिस्तर क्षमता के अलावा 100 बिस्तरों की अतिरिक्त क्षमता होगी.
जयराम ठाकुर ने कहा कि नए ब्लॉक में अधिक बिस्तर क्षमता सुनिश्चित होने से राज्य के लोग इस अस्पताल से लाभान्वित होंगे. मुख्यमंत्री ने इसके बाद अटल स्वास्थ्य योजना के तहत नवजात शिशुओं को बेबी हेल्थ किट भी वितरित की. शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि नया ब्लॉक राज्य के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने में सहायक होगा.
वहीं, स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार ने कहा कि राज्य सरकार का प्रयास एक छत के नीचे राज्य के लोगों को सर्वोत्तम स्वास्थ्य सुविधाएं सुनिश्चित करना है.