ज्योतिरादित्य सिंधिया के PA पाए गए कोरोना पॉजिटिव, सीएम शिवराज सिंह चौहान समेत कई कार्यकर्ताओं पर मंडराया खतरा

ज्योतिरादित्य सिंधिया के बाद अब उनके निजी सचिव अनिल मिश्राभी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. अनिल मिश्रा 2 जुलाई को राजभवन में मंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह में वे मौजूद थे.

ज्योतिरादित्य सिंधिया (Photo: Facebook)

भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) से बीजेपी के राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) के बाद अब उनके निजी सचिव (PA) अनिल मिश्रा (Anil Mishra) भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. अनिल मिश्रा 2 जुलाई को राजभवन में मंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद थे. वे 2 जुलाई को सिंधिया के साथ भोपाल आए थे. यहां पर तीन दिन तक वे राजभवन से लेकर सीएम हाउस और बीजेपी कार्यालय में कई नेताओं के संपर्क में आए.

अनिल मिश्रा के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद पार्टी में हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है की सिंधिया के पीए अनिल मिश्रा करीब एक हजार कार्यकर्ताओं के संपर्क में आए थे. इतना ही नहीं वे सीएम शिवराज सिंह चौहान के आवास में भी सिंधिया समर्थक पूर्व विधायकों से चर्चा के दौरान वहां उपस्थित थे. यह भी पढ़ें: मध्यप्रदेश: शिवराज सिंह चौहान के मंत्रिमंडल में 20 केबिनेट मंत्रियों ने ली शपथ.

अनिल मिश्रा की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उनके संपर्क में आए लोग घबराए हुए हैं. गौरतलब है कि इसके पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी मां माधवी राजे सिंधिया में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी. दिल्ली के मैक्स सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल में दोनों को भर्ती कराया गया था. अस्पताल में इलाज के बाद वे स्वस्थ हुए और घर लौटे, इसके बाद मंत्रिमंडल विस्तार में शामिल होने के लिए वे भोपाल आए थे.

Share Now

\