ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी मां माधवी राजे सिंधिया की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, दिल्ली के अस्पताल में इलाज जारी: मीडिया रिपोर्ट्स
ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी मां माधवी राजे सिंधिया (Photo Credit- PTI)

नई दिल्ली: बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) और उनकी मां माधवी राजे सिंधिया (Madhavi Raje Scindia) को तबीयत खराब होने के बाद मंगलवार को दिल्ली के साकेत स्थित मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी मां में COVID-19 पॉजिटिव पाए गए हैं. फिलहाल दोनों लोगों की हालत सामान्य बताई जा रही है. मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि ज्योतिरादित्य सिंधिया को गले में खराश और बुखार की शिकायत थी. इसके बाद उनका कोरोना (Coronavirus) टेस्ट किया गया.

मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि ज्योतिरादित्य सिंधिया में कोरोना के लक्षण थे, लेकिन उनकी मां में कोई लक्षण नहीं दिखाई दिए. दोनों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. दिल्ली के अस्पताल में दोनों का इलाज चल रहा है.अभी तक उनके कोरोना संक्रमण की चपेट में आने का सोर्स पता नहीं चल सका है. यह भी पढ़ें- Coronavirus in Delhi: 31 जुलाई तक दिल्ली में होंगे 5.5 लाख कोरोना रोगी. 

दिल्ली के मैक्स अस्पताल में इलाज जारी-

ज्योतिरादित्य सिंधिया में और उनकी मां की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद दोनों के संपर्क में आए लोगों को क्वॉरेंटाइन करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. साथ ही कोरोना के सोर्स की तलाश की जा रही है.

मिली जानकारी के अनुसार ज्योतिरादित्य सिंधिया लॉकडाउन में दिल्ली में ही हैं. वह अपने परिवार के साथ दिल्ली स्थित अपने आवास पर रह रहे थे, लेकिन इस बीच बीते कुछ दिनों में उनमें कोरोना के लक्षण दिखने लगे.

इससे पहले सोमवार सुबह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) का कोराना टेस्ट हुआ, जिसकी रिपोर्ट आज शाम तक आ सकती है. सीएम अरविंद केजरीवाल के अंदर कोरोना जैसे लक्षण पाए गए हैं, जिसके बाद उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है. आज उनका कोरोना टेस्ट हुआ. अब रिपोर्ट का इंतजार है. सीएम अरविंद केजरीवाल को खांसी और बुखार की शिकायत है.