नई दिल्ली : नॉर्थ ब्लॉक स्थित वित्त मंत्रालय के कार्यालय (Office of The Finance Ministry) में पत्रकारों के प्रवेश पर लगी बंदिशें खत्म करने का मंत्रालय को निर्देश देने का अनुरोध करते हुए विभिन्न मीडिया संस्थानों ने गुरुवार को भारतीय प्रेस परिषद (Press Council of India) के अध्यक्ष चंद्रमौली कुमार प्रसाद (Chandramauli Kumar Prasad) को पत्र लिखा.
प्रेस एसोसिएशन, भारतीय प्रेस क्लब, भारतीय महिला प्रेस कोर, फॉरेन कॉरेस्पांडेंट क्लब के पदाधिकारियों द्वारा हस्ताक्षरित इस पत्र में वित्त मंत्रालय के इस कदम को एकतरफा और अलोकतांत्रिक बताया गया है. इसमें कहा गया कि यदि यह परिपाटी बन गया तो मीडिया को किसी भी सरकारी दफ्तर में प्रवेश नहीं मिलेगा.
हालांकि, वित्त मंत्रालय ने मंगलवार को इस संबंध में स्पष्टीकरण जारी कर कहा था कि मीडिया के प्रवेश पर कोई प्रतिबंध/रोक नहीं है. पत्रकार अधिकारियों से मिलने के लिए पहले से समय लेकर मंत्रालय में जा सकते हैं. पत्र में संस्थानों ने पीसीआई से अनुरोध किया है कि वह इस मामले में हस्तक्षेप करे और मंत्रालय को यह प्रतिबंध हटाने का निर्देश दे.