Jharkhand Politics: झारखंड के पूर्व सीएम चंपई सोरेन (Former CM Champai Soren) पिछले हफ्ते दिल्ली गए थे. दिल्ली पहुंचने के बाद उन्होंने उन्होंने JMM से बगावती तेवरअपनाते हुए सोशल मीडिया पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट किया था. फिलहाल पूर्व सीएम चंपई सोरेन दिल्ली से झारखंड लौट आये हैं. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि उनके दिल में जो था वह बयां कर दिया. उस पर वे कायम हैं. लेकिन दिल्ली वह निजी काम से गए थे. उनके पोता, पोती वहां पर रहते हैं उनसे मिलने गया थ. पूर्व सीएम चंपाई ने यह भी कहा कि उनका चश्मा टूट गया था उसको बनवाने गए थे.
दरअसल चंपई सोरेन को सीएम पद से हटाये जाने को लेकर JMM के फैसले से नाराज हैं. अपनी नाराजी को लेकर ही उन्होंने अपने दिल्ली दौरे के दौरान एक्स पर पोस्ट किया. पोस्ट में कई बातों का जिक्र किया और खास बात यह रही कि चंपई सोरेन ने सीएम पद से हटाए जाने को उन्होंने गलत बताया. उन्होंने कहा कि JMM का फैसला उनके लिए किसी अपमान से कम नहीं था. यह भी पढ़े: Jharkhand Politics: चंपई सोरेन के अगले कदम पर सस्पेंस, CM हेमंत सोरेन से मिले झामुमो विधायक, BJP की कोर कमेटी ने की बैठक
चंपई सोरेन दिल्ली से झारखंड लौटे:
चंपाई सोरेन दिल्ली से झारखंड लौट गए हैं। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने जो दिल का दर्द बयां किया था उसपर कायम हैं। लेकिन दिल्ली वह निजी काम से गए थे। पोता, पोती से मिलने गए थे और चश्मा टूट गया था उसको बनवाने गए थे। pic.twitter.com/cIyYuh45HO
— Sunny Sharad (@sunny_sharad) August 20, 2024
पोस्ट में और और कई बातों का पूर्व सीएम ने जिक्र किया. जिसमे उन्होंने लिखा 31 जनवरी को इंडिया गठबंधन ने मुझे झारखंड के 12वें मुख्यमंत्री के तौर पर राज्य की सेवा करने के लिए चुना. अपने कार्यकाल के पहले दिन से लेकर आखिरी दिन (3 जुलाई) तक मैंने पूरी निष्ठा एवं समर्पण के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया. हमने जनहित में कई फैसले लिए और हमेशा की तरह, हर किसी के लिए उपलब्ध रहा.
लोगों के लिए कई बड़े फैसले लिए:
बड़े-बुजुर्गों, महिलाओं, युवाओं, छात्रों एवं समाज के हर तबके तथा राज्य के हर व्यक्ति को ध्यान में रखते हुए हमने जो निर्णय लिए, उसका मूल्यांकन राज्य की जनता करेगी.