झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: कांग्रेस ने जारी की 3 उम्मीदवारों की आखिरी लिस्ट
कांग्रेस (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली: आगामी झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand Legislative Assembly Election 2019) के लिए कांग्रेस (Congress) अपने उम्मीदवारों की आखिरी लिस्ट (Candidates List) जारी कर दी है. शुक्रवार को झारखंड में होनेवाले विधानसभा चुनाव के  लिए कांग्रेस ने अपनी आखिरी लिस्ट में तीन उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है.  बता दें कि पार्टी की ओर से शुक्रवार की रात तीन उम्मीदवारों  की लिस्ट जारी की गई है. कांग्रेस उम्मदवारों की इस आखिरी लिस्ट पर गौर करें तो  सिमरिया (Simaria SC) से योगेंद्र बैठा (Yogendra Baitha), बगोदर (Bagodar ) से वासुदेव वर्मा (Basudev Verma) और बोकारो (Bokaro) से श्वेता सिंह (Ms. Sweta Singh) को उम्मीदवार बनाया गया है.

कांग्रेस उम्मीदवारों की आखिरी लिस्ट-

बता दें कि झारखंड विधानसभा में मौजूदा दलीय स्थिति के मुताबिक, बीजेपी के 43, जेएमएण के 19, कांग्रेस के आठ और जेवीएम के दो विधायक हैं. यह भी पढें: झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: कांग्रेस ने जारी की 19 उम्मीदवारों की नई लिस्ट, जलेश्‍वर महतो को बाघमारा से मिला टिकट

गौरतलब है कि झारखंड में नवंबर-दिसंबर में 81 सदस्यीय विधानसभा के लिए पांच चरणों में चुनाव होंगे. सूबे में पांच चरणों में होने वाले चुनाव 30 नवंबर, 7 दिसंबर, 12 दिसंबर, 16 दिसंबर और 20 दिसंबर को होंगे. नतीजे 23 दिसंबर को आएंगे.