Jharkhand By-Election Results 2020: बिहार विधानसभा चुनाव में भले ही महागठबंधन सत्ता से दूर होता नजर आ रहा है, लेकिन झारखंड (Jharkhand) में वोटरों को अपने पाले में लाने में कामयाब हुआ है. सूबे की दो सीटों के उपचुनाव के तहत पहले तेरह राउंड की मतगणना के बाद बेरमो में कांग्रेस के अनूप सिंह और दुमका में सत्ताधारी झारखंड मुक्ति मोर्चा (Jharkhand Mukti Morcha) के नेता एवं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के भाई बसंत सोरेन बढ़त बनाए हुए हैं. इससे पहले दुमका में बीजेपी की लुईस मरांडी करीब हजार वोटों से आगे थी. फ़िलहाल मरांडी 5,080 मतों से पीछे चल रही है. बिहार विधानसभा चुनाव : मतगणना के रूझानों में NDA को बढ़त, महागठबंधन पीछे
चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक वर्तमान में दुमका में बीजेपी की लुईस मरांडी को कुल 58,159 मत प्राप्त हुए हैं वहीं झामुमो के बसंत सोरेन को 63,239 मत ही प्राप्त हुए हैं. हालांकि शहरी इलाकों में लुईस मरांडी सोरेन से आगे थी. लेकिन ग्रामीण इलाकों में मतगणना प्रारंभ होने से रुझान में बदलाव आना शुरू हो गया.
दूसरी ओर, बोकारो की बेरमो विधानसभा सीट पर प्रथम आठ चरणों की मतगणना के बाद कांग्रेस के अनूप सिंह ने भाजपा के योगेश्वर महतो के खिलाफ 13,204 मतों की बड़ी बढ़त बना ली है. बेरमो में तेरह राउंड की मतगणना के बाद अब तक बीजेपी के योगेश्वर महतो को जहां 57,835 मत प्राप्त हुए हैं, वहीं कांग्रेस के कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह को कुल 71,039 मत प्राप्त हुए हैं.
झारखंड के संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी हीरालाल मंडल ने बताया कि राज्य की बेरमो एवं दुमका विधानसभा सीटों के उपचुनावों के लिए मतगणना का कार्य सुबह आठ बजे से ही शांतिपूर्वक जारी है. राज्य की दोनों सीटों पर तीन नवंबर को मतदान हुआ था.