झारखंड विधानसभा चुनाव परिणाम 2019: ताजा रुझान में राज्य में सत्ता गंवाती नजर आ रही है बीजेपी, JMM-कांग्रेस-आरजेडी गठबंधन बहुमत की ओर
भारतीय जनता पार्टी (Photo Credits: IANS)

रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव की जारी मतगणना के शुरुआती रुझानों के अनुसार सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (BJP) राज्य में सत्ता गंवाती दिख रही है.  इसके पहले साल भर के भीतर चार प्रमुख राज्यों में भाजपा सत्ता गंवा चुकी है.  शुरुआती रुझान में भाजपा 30 सीटों, जबकि झारखंड मुक्ति मोर्चा-कांग्रेस-राजद गठबंधन को 34 सीटों पर आगे चल रहा है.बहुमत के लिए 42 सीटें चाहिए. हालांकि, ये अभी शुरुआती रुझान हैं, लेकिन अगर यह जारी रहा, तो झारखंड भी महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, राजस्थान, मध्य प्रदेश की सूची में शामिल हो जाएगा, जहां भाजपा ने पिछले 12 महीनों में सत्ता खो दी है.

हाल ही में हुए चुनाव में हालांकि भाजपा महाराष्ट्र गंवा बैठी, लेकिन हरियाणा में दुष्यंत चौटाला और निर्दलीयों के समर्थन से मुश्किल से सरकार बनाने में कामयाब रही. यह भी पढ़े: झारखंड विधानसभा चुनाव परिणाम 2019: डबल इंजन वाली सरकार चलाने के बाद भी क्यों पिछड़ गई बीजेपी? ये हैं 5 कारण

भाजपा न केवल राज्य में पांच साल के कार्यकाल के दौरान विरोधी लहर से लड़ाई लड़ रही है, बल्कि अपने मुख्यमंत्री चेहरे रघुबर दास के साथ बढ़ती असहमति से भी जूझ रही है.