झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: पीएम नरेंद्र मोदी 25 नवंबर को रैली को करेंगे संबोधित, महासचिव अरुण सिंह ने लिया जायजा

झारखंड विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह 21 नवंबर से रैलियों की शुरुआत कर चुके हैं. अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैलियां 25 नवंबर से शुरू होंगी. प्रधानमंत्री मोदी डाल्टनगंज में रैली कर भाजपा के पक्ष में माहौल बनाएंगे. इसके बाद वह अन्य तिथियों पर भी रैलियां करेंगे.

पीएम मोदी (Photo Credits: ANI)

झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand Assembly Election) में भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह (Amit Shah) 21 नवंबर से रैलियों की शुरुआत कर चुके हैं. अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की रैलियां 25 नवंबर से शुरू होंगी. प्रधानमंत्री मोदी डाल्टनगंज में रैली कर भाजपा के पक्ष में माहौल बनाएंगे. इसके बाद वह अन्य तिथियों पर भी रैलियां करेंगे. चुनाव कार्यक्रम घोषित होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 25 नवंबर होने वाली पहली रैली को सफल बनाने के लिए पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह दिल्ली से चार दिन पहले ही झारखंड पहुंचकर कैंप कर रहे हैं.

उन्होंने शनिवार को डाल्टनगंज में रैली स्थल पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया और अधिक से अधिक भीड़ जुटाने के लिए पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को खास दिशा-निर्देश दिए.

यह भी पढ़ें: झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: नीतीश कुमार की इस चाल से बीजेपी बेहाल, एक तीर से साधे कई निशाने

पार्टी महासचिव अरुण सिंह (Arun Singh) ने इससे पहले, शुक्रवार को हुसैनाबाद में प्रत्याशी विनोद सिंह (Vinod Singh) के समर्थन में रोड शो किया था. वहीं 21 नवंबर को उन्होंने डाल्टनगंज में जनसभा को संबोधित किया था.

Share Now

\