झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 एग्जिट पोल रिजल्ट: यहां देखें ABP News की Live Streaming

झारखंड विधानसभा का चुनाव पांच चरणों में 30 नवंबर से शुरू होकर आज यानि 20 दिसंबर को समाप्त हो गया. 81 सदस्यीय विधानसभा के लिए 7, 12, 16 और 20 दिसंबर को वोट डाले गए.

झारखंड एग्जिट पोल 2019 (File Photo)

Jharkhand Exit Poll Results 2019: झारखंड विधानसभा का चुनाव पांच चरणों में 30 नवंबर से शुरू होकर आज यानि 20 दिसंबर को समाप्त हो गया. 81 सदस्यीय विधानसभा के लिए 7, 12, 16 और 20 दिसंबर को वोट डाले गए. जबकि सभी सीटों पर मतों की गिनती 23 दिसंबर को होगी. अंतिम चरण पर मतदान खंत्म होने के बाद एग्जिट पोल के नतीजे आने शुरू हो गए है. तो आईये ABP News एग्जिट पोल के नतीजों पर एक नजर डालते है.

बीजेपी के सामने कांग्रेस, झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) व राष्ट्रीय जनता दल (राजद) का विपक्षी गठबंधन एक साथ चुनावी रण में है. झारखंड में मुख्यमंत्री रघुबर दास के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार राज्य में सत्ता बरकरार रखने की उम्मीद कर रही है.

ABP News के एग्जिट पोल यहां देखें-

हाल ही में आए सर्वे में झारखंड विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ बीजेपी को सबसे अधिक 28 से 38 सीटों पर जीत मिलने का दावा किया गया था. आईएएनएस और सी-वोटर द्वारा झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए किए गए जनमत सर्वेक्षण में यह नतीजे सामने आए थे. सर्वे के अनुसार, बीजेपी राज्य में फिर सबसे पसंदीदा पार्टी बनकर उभरेगी. लेकिन वह राज्य विधानसभा में सरकार बनाने के लिए आवश्यक 41 सीटों का विजयी आंकड़ा प्राप्त नहीं कर पाएगी.

झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 का पूरा विवरण जानने के लिए यहां क्लिक करें 

उल्लेखनीय है कि बीजेपी ने 2014 विधानसभा चुनाव में 37 सीटें जीती थी, वहीं उसके सहयोगी दल ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (एजेएसयू) ने पांच सीटों पर जीत दर्ज की थी. किसी भी दल को सरकार बनाने के लिए 81 सदस्यीय विधानसभा में बहुमत हासिल करने के लिए 41 सीटों पर जीत हासिल करनी होगी.

Share Now

\