झारखंड विधानसभा चुनाव नतीजे 2019: क्या पूरा होगा हेमंत सोरेन का सीएम बनने का सपना? या करना होगा और इंतज़ार

एग्जिट पोल के अनुसार सूबे में सत्ता परिवर्तन होता नजर आ रहा है. बीजेपी की सरकार को खतरे का अनुमान लगाया गया है. मगर ये सिर्फ एग्जिट पोल है असली स्थिति दोपहर 12 बजे तक साफ़ हो जाएगी.

हेमंत सोरेन (Photo Credits: PTI)

Jharkhand Assembly Election Results 2019: बिहार से अलग होकर बने झारखंड में आज विधानसभा चुनावों के नतीजों का दिन है. वहां 30 नवंबर से 20 दिसंबर तक 5 चरणों में वोटिंग हुई थी. बता दें कि सूबे में मतों की गणना के लिए प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किये हैं. चुनाव प्रचार के दौरान भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस गठबंधन ने मतदाताओं को लुभाने की भरपूर कोशिश की. इन दोनों पार्टियों के आलावा चुनावों में एक और शख्स ने धुआंधार प्रचार किया. यह शख्स JMM के कद्दावर नेता और महागठबंधन के सीएम प्रत्याशी हेमंत सोरेन.

बता दें कि हेमंत सोरेन इस विधानसभा चुनाव में 2 सीटों से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. वे संथाल परगना की दुमका विधानसभा सीट के साथ ही बरहेट सीट से भी मैदान में हैं. दुमका को JMM का गढ़ माना जाता है मगर 2014 में यहां से बीजेपी ने बाजी मारी थी. मौजूदा समय में बीजेपी की लुईस मरांडी इस सीट से विधायक हैं. लुईस ने 2014 के चुनाव में हेमंत सोरेन को 5262 वोटों से हराया था.

यह भी पढ़े: झारखंड विधानसभा चुनाव परिणाम 2019 Live Updates

हेमंत हालांकि तब बरहेट सीट से जीतने में कामयाब हुए थे. इस जीत के बाद ही वे विधानसभा में विपक्ष के नेता बने थे. बीजेपी ने उन्हें इस बार रोकने के लिए कड़े प्रयास किये हैं. पीएम मोदी ने दुमका और बरहेट में चुनावी रैलियों को संबोधित किया और बीजेपी के लिए वोट मांगे. अब देखना दिलचस्प होगा कि हेमंत सोरेन किस सीट से जीतने में कामयाब होते हैं और अगर वे दोनों सीट जीतते हैं तो फिर किस सीट को छोड़ते हैं.

एग्जिट पोल के अनुसार सूबे में सत्ता परिवर्तन होता नजर आ रहा है. बीजेपी की सरकार को खतरे का अनुमान लगाया गया है. मगर ये सिर्फ एग्जिट पोल है असली स्थिति दोपहर 12 बजे तक साफ़ हो जाएगी.

Share Now

\