झारखंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी को मिली हार के बाद रघुवर दास ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया. उन्होंने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपा.
#JharkhandAssemblyElections2019: Chief Minister Raghubar Das tenders his resignation from the post to Governor Draupadi Murmu, at Raj Bhavan in Ranchi. pic.twitter.com/Dk1PChjZ39— ANI (@ANI) December 23, 2019
झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन को बरहेट के बाद दुमका सीट से भी जीत हासिल हुई है.
#JharkhandAssemblyElections: Jharkhand Mukti Morcha's (JMM) Hemant Soren wins Dumka assembly constituency by margin of 13188 votes & Barhait assembly constituency by margin of 25740 votes. (File pic) pic.twitter.com/6HP7B7LSlY— ANI (@ANI) December 23, 2019
पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा, 'झारखंड चुनाव में जीत हासिल करने के लिए हेमंत सोरेन और जेएमएम नेतृत्व वाले गठबंधन को बधाई. राज्य की सेवा के लिए उन्हें शुभकामनाएं.
Congratulations to @HemantSorenJMM Ji and the JMM-led alliance for the victory in the Jharkhand polls. Best wishes to them in serving the state.— Narendra Modi (@narendramodi) December 23, 2019
अमित शाह ने ट्वीट कर लिखा, 'हम झारखंड की जनता द्वारा दिये गये जनादेश का सम्मान करते हैं. भाजपा को 5 वर्षों तक प्रदेश की सेवा करने का जो मौका दिया था उसके लिए हम जनता का हृदय से आभार व्यक्त करते हैं. भाजपा निरंतर प्रदेश के विकास के लिए कटिबद्ध रहेगी. सभी कार्यकर्ताओं का उनके अथक परिश्रम के लिए अभिनंदन.'
हम झारखंड की जनता द्वारा दिये गये जनादेश का सम्मान करते हैं।
भाजपा को 5 वर्षों तक प्रदेश की सेवा करने का जो मौका दिया था उसके लिए हम जनता का हृदय से आभार व्यक्त करते हैं। भाजपा निरंतर प्रदेश के विकास के लिए कटिबद्ध रहेगी।
सभी कार्यकर्ताओं का उनके अथक परिश्रम के लिए अभिनंदन।— Amit Shah (@AmitShah) December 23, 2019
रुझानो में JMM 46 सीटों पर आगे चल रही है. बीजेपी 25 सीटों पर आगे चल रही है. AJSU 3 सीटों पर और JVM भी 3 सीटों पर आगे चल रही है.
हेमंत सोरेन ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, अब अलग राज्य बनाने का उदेश्य पूरा करने का वक्त आ गया है. हम राज्य के हर वर्ग के लोगों के लिए काम करेंगे.
हेमंत सोरेन ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, जनादेश शिबू सोरेन के परिश्रम का नतीजा है. यह जनादेश मील का पत्थर साबित होगा. सोरेन ने कहा, मैं सभी की उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश करूंगा.
बरहेट से हेमंत सेरोन ने जीत हासिल की है. हेमंत सोरेन दुमका सीट से आगे चल रहे हैं.
रांची से बीजेपी के सीपी सिंह ने जीत हासिल कर ली है. सीपी सिंह 1800 वोट से जीते.
झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 (Jharkhand Assembly Election Results 2019) के लिए मतदान 20 दिसंबर को संपन्न हो गए थे. आज चुनाव नतीजों की घोषणा होगी. वोटों की गिनती (Counting of Votes) सुबह 8 बजे से शुरू होगी. मतगणना शुरू होने के कुछ देर बाद शुरुआती रुझान आने लगेंगे. मतगणना का अधिकतम दौर चतरा (Chatra) में 28 राउंड और सबसे कम दो राउंड चंदनकियारी और तोरपा सीटों पर होगा. बताया जा रहा है कि पहला परिणाम सोमवार दोपहर 1 बजे आने की उम्मीद है. ज्ञात हो कि झारखंड विधानसभा की 81 सीटों के लिए पांच चरणों में मतदान 30 नवंबर से 20 दिसंबर तक हुआ था.
झारखंड में पहले चरण के लिए 30 नवंबर, दूसरे चरण के लिए सात दिसंबर, तीसरे चरण के लिए 12 दिसंबर, चौथे चरण के लिए 16 दिसंबर और पांचवें चरण के लिए 20 दिसंबर को मतदान हुए थे. झारखंड की 81 सदस्यीय विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 41 है. हालांकि शुक्रवार को आए एग्जिट पोल के नतीजों में किसी भी एक पार्टी की सरकार बनती नहीं दिख रही है और बीजेपी के सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरने की संभावना है.
झारखंड विधानसभा चुनाव नतीजों से जुड़े ताजा आपडेट्स पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
उल्लेखनीय है कि झारखंड में मुख्यमंत्री रघुवर दास के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी (BJP) का मुकाबला हेमंत सोरेन (Hemant Soren) के नेतृत्व वाली झारखंड मुक्ति मोर्चा-कांग्रेस-राष्ट्रीय जनता दल गठबंधन से है. साल 2014 के झारखंड विधानसभा चुनाव परिणाम की बात करें तो बीजेपी को 37 सीटों पर जीत हासिल हुई थी. वहीं, जेएमएम को 19, कांग्रेस को छह, जेवीएम को आठ और आजसू को पांच सीटें मिली थीं.