Jharkhand Assembly Election Results 2019: झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष एवं विपक्षी गठबंधन के नेता हेमंत सोरेन आठ चरण की मतगणना के बाद अब दुमका और बरहेट दोनों विधानसभा सीटों से बढ़त बनाने में सफल हो गये हैं. झारखंड में पांच चरणों में विधानसभा चुनाव हुए और आज मतगणना चल रही है. आठ चरणों के बाद हेमंत सोरेन अपने पुराने गढ़ दुमका में भाजपा की मंत्री लुईस मरांडी से तीन हजार से अधिक मतों की बढ़त बना चुके हैं. पहले वह लुईस से पीछे चल रहे थे. हेमंत सोरेन ने बरहेट की दूसरी सीट पर भाजपा के सिमोन माल्टो से दस हजार से अधिक मतों से बढ़त बना ली है.
वहीं दूसरी तरफ जमशेदपुर पूर्व से सूबे के मुख्यमंत्री रघुवर दास पीछे चल रहे है, उनके मुकाबले बीजेपी के बागी सरयू राय आगे चल रहे हैं जो निर्दलीय चुनावी मैदान में उतरे हैं. इसी सीट से जेएमएम-कांग्रेस और आरजेडी गठबंधन प्रत्याशी गौरव बल्लभ पीछे चल रहे हैं. यह भी पढ़े-झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: रघुवर दास को भरोसा, कहा- बीजेपी के ही नेतृत्व में बनेगी सरकार
JMM's Hemant Soren is leading from Dumka seat by 2463 votes and Barhait by 8616 votes. #JharkhandAssemblyPolls https://t.co/g2XHDUvRv2
— ANI (@ANI) December 23, 2019
ज्ञात हो कि जेएमएम-कांग्रेस गठबंधन को रुझानों में 39, बीजेपी को 31, आजसू को 4, जेवीएम को 3 सीटों पर बढ़त मिल रही है. वहीं अन्य को 4 सीटें मिल रही है. नतीजों से पहले सीएम रघुवर दास ने मीडिया से बातचीत में अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि रुझानो पर अभी कुछ बोलना सही नहीं, बीजेपी के ही नेतृत्व में सरकार बनेगी.
(भाषा इनपुट के साथ)