झारखंड (Jharakhand) में शुक्रवार पांचवे व अंतिम चरण के लिए 16 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान हो रहा है. शुरुआती दो घंटे में 12.01 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है. राज्य के संथाल परगना क्षेत्र में स्थित 16 सीटों के लिए सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हुआ. सुबह 9 बजे तक सबसे ज्यादा महगामा सीट पर 15.79 फीसदी मतदान दर्ज हुआ है. 29 महिला उम्मीदवारों सहित कुल 237 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं जिनकी किस्मत का फैसला 40,05,287 मतदाता करेंगे.
16 सीटों में से सात अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं जिनमें बोरियो, बरहेट, लिट्टीपाड़ा, महेसपुर, शिकारीपाड़ा, दुमका और जामा शामिल हैं, जबकि अन्य राजमहल, पाकुड़, नाला, जामताड़ा, जरमुंडी, महगामा, पोरियाहाट, सारथ और गोड्डा सामान्य श्रेणी में हैं. सबसे ज्यादा 26 उम्मीदवार जरमुंडी सीट पर हैं, जबकि पोरियाहाट सीट पर केवल सात उम्मीदवार चुनावी दौड़ में हैं.
यह भी पढ़ें: झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: पांचवें और अंतिम चरण में 16 सीटों पर मतदान जारी, पीएम मोदी ने की ये अपील
ये 16 सीटें साहेबगंज, पाकुड़, दुमका, जामताड़ा, देवघर और गोड्डा जिलों में हैं. इन सीटों के बीच पांच सीटों बोरियो, बरहेट, लिट्टीपाड़ा, महेसपुर और शिकारीपाड़ा में दोपहर तीन बजे तक मतदान होगा और शेष 11 सीटों पर मतदान शाम 5 बजे तक होगा. प्रमुख उम्मीदवारों में राज्य मंत्री राज पालीवर, लुईस मरांडी और रणधीर सिंह शामिल हैं. कांग्रेस, झामुमो और राजद के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हेमंत सोरेन दुमका और बरहेट सीट से चुनावी मैदान में हैं.