Badal Patralekh COVID-19 Positive: झारखंड के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख भी कोरोना से संक्रमित, ट्वीट कर दी जानकारी
झारखंड के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख (Photo Credits-Facebook)

नई दिल्ली, 23 अगस्त. देश में कोरोना वायरस (Coronavirus Outbreaks in India) का कोहराम थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोविड-19 (COVID-19) से संक्रमित मामले रोजाना बढ़ रहे हैं. कोरोना की वैक्सीन अब तक बाजार में नहीं आई है. इसी बीच झारखंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बताना चाहते हैं कि झारखंड के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख (Jharkhand Agriculture Minister Badal Patralekh) कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. बादल ने खुद के कोविड-19 से संक्रमित होने की पुष्टि ट्वीट कर दी है.

बादल पत्रलेख ने ट्वीट करते हुए लिखा कि सभी राज्यवासियों को जोहार,मैंने कल अपना कोरोना जांच कराया, जिसकी रिपोर्ट देर रात्रि पॉजिटिव आई हैं. विगत कुछ दिनों में जो भी लोग मेरे संपर्क में आये हैं उनसे विनम्र अनुरोध है कि अपनी जांच करा लें. आप सभी से अनुरोध हैं घर पर रहे सुरक्षित रहें. यह भी पढ़ें-Shibu Soren COVID-19 Positive: जेएमएम चीफ शिबू सोरेन और उनकी पत्नी कोरोना से संक्रमित, बेटे और झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर दी जानकारी

बादल पत्रलेख का ट्वीट-

गौरतलब है कि इससे पहले शनिवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) अध्यक्ष और राज्यसभा सदस्य शिबू सोरेन और उनकी पत्नी रूपी के कोरोना से संक्रमित होने की जानकारी सामने आई थी. उनके बेटे हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर बताया था कि कोविड-19 की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद दोनों को आइसोलेशन में रखा गया है.

उल्लेखनीय है कि शनिवार तक के आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना मरीजों की संख्या 29 लाख 75 हजार 701 पहुंच गई है. केंद्रीय स्वास्थ मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना मरीजों की संख्या 6 लाख 97 हजार 330 पहुंच गई है. अच्छी खबर यह है कि 22 लाख 22 हजार 577 लोग कोरोना से जंग जीत चुके हैं. जबकि कोविड-19 के चलते 55 हजार 794 लोगों की जान चली गई है.