Jammu-Kashmir: गृह मंत्री अमित शाह तीन दिवसीय जम्मू-कश्मीर दौरे पर, सुरक्षा समीक्षा को लेकर उच्च अधिकारियों के साथ की बैठक
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Photo Credits: ANI)

श्रीनगर: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) शनिवार को तीन दिवसीय यात्रा पर जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) पहुंचे. यहां पहुंचने के बाद उन्होंने केंद्र शासित प्रदेश की सुरक्षा स्थिति पर एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की. बता दें कि पूर्ववर्ती राज्य जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 (Article 370) को हटाए जाने के बाद केंद्र शासित प्रदेश की यह उनकी पहली यात्रा है. खासकर इस महीने कश्मीर में 11 नागरिकों की हत्या के बाद उनका यह दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. गृह मंत्रालय के अधिकारियों के मुताबिक, राजभवन में सुरक्षा और खुफिया एजेंसियों के प्रमुखों के साथ उन्होंने दोपहर 12.30 बजे उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की.

बैठक में इंटेलिजेंस ब्यूरो के प्रमुख अरविंद कुमार, सीआरपीएफ के डीजी कुलदीप सिंह, एबीएसएफ के डीजी पंकज सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड के डीजी एमए गणपति, जम्मू-कश्मीर पुलिस के एडीजी दिलबाग सिंह, सेना कमांडर और अन्य अधिकारी शामिल रहे. इसके अलावा बैठक में जम्मू पुलिस के महानिरीक्षक और कश्मीर पुलिस के महानिरीक्षक भी मौजूद रहे. रिपोर्ट के अनुसार, जम्मू-कश्मीर पुलिस महानिदेशक कश्मीर में अल्पसंख्यकों और गैर-स्थानीय लोगों को लक्षित हाल के आतंकवादी हमलों और ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए किए गए उपायों पर एक प्रस्तुति पेश की. यह भी पढ़ें: आज तीन दिन की जम्मू-कश्मीर यात्रा पर अमित शाह, राज्य में पहले से कड़ी की गई सुरक्षा, डल झील आम नागरिकों के लिए बंद

देखें पोस्ट-

इस बैठक के बाद अमित शाह आज शाम करीब 4.45 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए जम्मू-कश्मीर यूथ क्लब के युवा सदस्यों से भी बातचीत करेंगे. शाम करीब छह बजे वह राजभवन से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पहली श्रीनगर-शारजाह अंतर्राष्ट्रीय उड़ान का उद्घाटन करेंगे. वहीं शाह के आतंकी हमले के पीड़ितों के परिवारों स्थानीय फार्मासिस्ट पंडित माखन लाल बिंदू, स्कूल शिक्षक सुपिंदर कौर और युवा उप-निरीक्षक अरशद अहमद मीर से मिलने की संभावना है.

गौरतलब है कि अपने तीन दिवसीय दौरे के दौरान रविवार को गृह मंत्री अमित शाह जम्मू का दौरा करेंगे और पार्टी कार्यालय में भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे और फिर भगवती नगर में एक जनसभा करेंगे. केंद्र के आउटरीच कार्यक्रम के तहत उनके विभिन्न प्रतिनिधिमंडलों के साथ बातचीत करने की उम्मीद है.