सिख नेताओं ने की जम्मू-कश्मीर के लेह में गुरुद्वारे की बेअदबी की निंदा

कश्मीर के सिख धार्मिक नेताओं ने मंगलवार को जम्मू एवं कश्मीर के लेह जिले में एक गुरुद्वारे की कथित बेअदबी की निंदा की है...

सिख नेता (Photo Credit- Twitter)

श्रीनगर:  कश्मीर के सिख धार्मिक नेताओं ने मंगलवार को जम्मू एवं कश्मीर के लेह जिले में एक गुरुद्वारे की कथित बेअदबी की निंदा की है. ऑल पार्टीज सिख को आर्डिनेशन कमेटी (Marxist Co-ordination Committee) के चेयरमैन जगमोहन सिंह रैना ने आईएएनएस से कहा कि सोमवार रात को कुछ 'असामाजिक तत्वों ने लेह शहर से पांच किलोमीटर दूर गुरुद्वारा पाथेर साहेब में तोड़फोड़ की कोशिश की.'

उन्होंने कहा, "उन्होंने गुरुद्वारे को विरूपित करने के लिए दूसरे धर्म के चिह्नें को अंकित कर दिया. सेना ने हालांकि उसे हटा दिया है." रैना ने कहा, "यह राज्य में संप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने का प्रयास है, जोकि विभिन्न संप्रदाय के लोगों के बीच सहिष्णुता व भाईचारे के लिए जाना जाता है."

यह भी पढ़ें: राहुल गांधी के साथ गुरुद्वारे में हुआ दिलचस्प वाकया, चढ़ाने जा रहे थे 500 का नोट लेकिन इस वजह से फिर जेब में रखी

रैना ने कहा कि गुरुद्वारे की देखभाल सेना करती है और यह घटना सेना के नाक के नीचे हुई है. सिख नेता ने सोमवार को राज्यपाल सत्यपाल मलिक और सेनाध्यक्ष बिपिन रावत से मामले को सुलझाने की अपील की.

Share Now

\