नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कश्मीर के नेताओं के साथ बातचीत के लिए गुरुवार यानी आज एक सर्वदलीय बैठक (All-Party Meeting) बुलाई है. यह बैठक कश्मीर में पॉलिटिकल प्रक्रिया की ओर बड़ी शुरुआत के तौर पर देखा जा रहा है. इस बैठक में फारूक अब्दुल्ला के साथ ही कश्मीर के दूसरे अन्य नेता भी शामिल होने वाले हैं. वहीं पीएम मोदी द्वारा बुलाये गए इस बैठक में शामिल होने के लिए पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) बुधवार शाम को दिल्ली पहुंची.
महबूबा मुफ्ती बुधवार शाम को करीब 6 बजे के बाद एयर एशिया की फ्लाइट से दिल्ली पहुंची. वहीं जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम फारूख अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) के बारे में कहा जा रहा है कि वे आज सुबह दिल्ली पहुंचने वाले हैं. क्योंकि वे लद्दाख से आए पार्टी नेताओं से मिलने की वजह से बुधवार को दिल्ली नहीं पहुंच सके हैं. इसलिए वे आज सुबह 11 बजे दिल्ली आएंगे और तीन बजे पीएम मोदी के साथ होने वाली मीटिंग शामिल होंगे. वहीं नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला, कांग्रेस के गुलाम नबी आजाद, गुलाम अहमद मीर पहले से ही दिल्ली में मौजूद है. यह भी पढ़े: JK: पीएम मोदी के साथ सर्वदलीय बैठक में गुपकार नेता शामिल होंगे, आर्टिकल 370 और 35A का मुद्दा उठाएंगे
Former Jammu & Kashmir CM and PDP chief Mehbooba Mufti arrives in Delhi to participate in the all-party meeting called by PM Narendra Modi tomorrow. pic.twitter.com/qPP1U7p3gf
— ANI (@ANI) June 23, 2021
वहीं मीडिया से बातचीत में गुपकर गठबंधन (पीपल्स अलायंस फॉर गुपकर डेक्लेरेशन यानी PGAD) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि पीएम के साथ मीटिंग के लिए गठबंधन ने कोई अजेंडा नहीं तय कर रखा है. अब्दुल्ला ने कहा, उनकी केंद्र की तरफ से कोई अजेंडा नहीं बताया गया है.
फारूक अब्दुल्ला ने कहा, "हम वहां किसी भी मुद्दे पर बात कर सकते हैं." हालांकि, यह स्वाभाविक तौर पर माना जा रहा है कि गुपकर गठबंधन के नेता जम्मू-कश्मीर को आर्टिकल 370 और 35ए का दर्जा वापस करने की मांग करेंगे. साथ ही, वो इसे केंद्रशासित प्रदेश का दर्जा वापस लेकर फिर से पूर्ण राज्य बनाने की मांग पर भी जोर देंगे.