Terrorist Attack in Srinagar: बीजेपी नेता अनवर खान पर फिर आतंकी हमला, एक की मौत, मौके पर भारी सुरक्षाबल तैनात
श्रीनगर में बीजेपी नेता पर आतंकी हमला (Photo Credits: ANI)

श्रीनगर: जम्मू और कश्मीर (Jammu And Kashmir) में एक बार फिर बीजेपी (BJP) नेता पर आतंकी हमला (Terrorist Attack) हुआ है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक राजधानी श्रीनगर (Srinagar) के नौगाम (Nowgam) में बीजेपी नेता अनवर खान (Anwar Khan) के घर पर आतंकियों ने गोलीबारी की है. इस आतंकी हमले में बीजेपी नेता के एक चौकीदार की मौत हो गयी है. हालांकि खान सुरक्षित है. फिलहाल मौके पर भारी संख्या में सुरक्षाबल तैनात है. श्रीनगर में आतंकी हमले में दो सीआरपीएफ कर्मी शहीद, दो अन्य घायल

पुलिस के अनुसार श्रीनगर के नौगाम में अरिगम (Arigam) क्षेत्र में बने बीजेपी नेता अनवर खान के आवास पर बुधवार सुबह आतंकियों ने हमला बोल दिया. आतंकियों की गोलीबारी में खान के घर पर तैनात एक पहरेदार बुरी तरह से जख्मी हो गया और उसकी मौत हो गई. अभी तक किसी भी आतंकी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं दी है.

घटनास्थल से आतंकियों की एक एसएलआर राइफल बरामद हुई है. हालांकि, पुलिस ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है. एसएमएचएस अस्पताल (SMHS Hospital) के चिकित्सा अधीक्षक डॉ नजीर चौधरी (Nazir Chowdhary) के मुताबिक अस्पताल में लेन से पहले ही सुरक्षाकर्मी की मौत हो चुकी थी.

उल्लेखनीय है कि यह पहली बार नहीं है जब बीजेपी नेता पर आतंकियों ने हमला किया है. इससे पहले 2018 में आतंकियों ने पुलवामा जिले में अनवर खान पर गोलियां चलाई थीं. तब उनकी सुरक्षा में तैनात एक पुलिस अधिकारी घायल हो गया था. जबकि खान को कोई नुकसान नहीं हुआ था.