मोदी सरकार ने जम्मू कश्मीर मे 6,000 करोड़ रुपये की परियोजना को मंजूरी दी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कसा तंज ( फोटो क्रेडिट- Twitter )

नयी दिल्ली. केंद्र सरकार (Modi Government) ने जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) के कठुआ जिले में किसानों को सिंचाई के लिए निर्बाध जल मुहैया करने और बिजली पैदा करने के लिए करीब 6,000 करोड़ रुपये के बहुद्देश्यीय परियोजना को मंजूरी दी है। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने सोमवार को यह कहा.

उन्होंने एक बयान में कहा कि एक उच्च स्तरीय बैठक में यह फैसला किया गया कि उझ बहुद्देश्यीय परियोजना पर काम फौरन शुरू होगा. यह भी पढ़े-जम्मू-कश्मीर: 4 नेताओं को नजरबंदी से किया गया रिहा, आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद से ही हिरासत में रखा गया था

सिंह ने सोमवार की बैठक के नतीजे पर संतोष जाहिर करते हुए प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO Office) के इस संबंध में रूचि लेने और जल शक्ति मंत्रालय की भूमिका की भी सराहना की.