जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने लोगों को नवरात्र की शुभकामनाएं दी
सत्यपाल मलिक (Photo Credits: ANI)

जम्मू. जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने शनिवार को नवरात्र की पूर्व संध्या पर लोगों को शुभकामनाएं दी और राज्य में साम्प्रदायिक सौहार्द्र, भाईचारे, शांति, प्रगति और समृद्धि की प्रार्थना की. राजभवन के एक प्रवक्ता ने कहा कि मलिक ने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि जम्मू कश्मीर में नवरात्र का एक विशेष महत्व है क्योंकि इस दौरान श्री माता वैष्णो देवी मंदिर में देशभर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं.

एक अधिकारी ने बताया कि इस बीच श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) ने नवरात्र के दौरान श्रद्धालुओं के लिए की गई व्यवस्था की शनिवार को समीक्षा की. यह भी पढ़े-राज्यपाल सत्यपाल मलिक से मिले लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह, कश्मीर के मौजूदा हालात की जानकारी दी

अधिकारियों ने बताया कि व्यवस्थाओं में माता वैष्णो देवी मंदिर तक जाने वाले रास्ते में पूरे समय पानी और बिजली की आपूर्ति के साथ ही सफाई, स्वच्छता एवं चिकित्सा सुविधा सुनिश्चित करना शामिल है.