नई दिल्ली. जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) से आर्टिकल 370 (Article 370) हटाए जानें के बाद से लगातार वहां के हालात को लेकर खूब बयानबाजी भी हो रही है. कश्मीर के मौजूदा हालात को लेकर कांग्रेस पूरी तरह आक्रामक है. लेकिन मोदी सरकार (Modi Govt) ने साफ संदेश देते हुए कहा है कि वहां के हालात ठीक है. कश्मीर में बड़ी संख्या में भारतीय सेना के जवान तैनाव हैं. इसी बीच सेना के लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह ( Lt. Gen. Ranbir Singh) ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक (Governor Satya Pal malik) से मुलाकात की. इस दौरान रणबीर सिंह ने आतंकियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियानों की जानकारी दी. साथ ही कश्मीर (Kashmir) के ताजा हालात से उन्हें अवगत कराया.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो राज्यपाल सत्यपाल मलिक (Satya Pal malik) ने आतंकवाद विरोधी गतिविधियों का मुकाबला करने के लिए वर्तमान सिविल-पुलिस-सेना के सहयोग और तालमेल को जारी रखने का निर्देश दिया है. यह भी पढ़े-जम्मू-कश्मीर: गवर्नर सत्यपाल मलिक ने कहा- हमने जितना काम किया है, उतना चुनी हुई सरकार भी नहीं करती
लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह ने सत्यपाल मलिक से की मुलाकात, कश्मीर के हालात की दी जानकारी-
Jammu and Kashmir Governor Satya Pal Malik called for continuing the current Civil-Police-Army collaboration and synergy in combating anti-terrorist activities. https://t.co/qjCRNuU9mo
— ANI (@ANI) September 23, 2019
जानकारी के लिए बताना चाहते है कि लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह फिलहाल कश्मीर (Kashmir) के दौरे पर हैं. वे 20 सितंबर को सुरक्षा परस्थितियों का जायजा लेने कश्मीर घाटी (Kashmir Valley) पहुंचे. जिसके बाद उन्होंने एलओसी (LoC) से सटे इलाकों का भी दौरा किया और सेना के अधिकरियों से मुलाकात कर वहां के हालात की जानकारी ली.
गौरतलब है कि केंद्र की मोदी सरकार (Modi Govt) ने 5 अगस्त को एक बड़ा फैसला लेते हुए जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) से आर्टिकल 370 हटा दिया है. आर्टिकल 370 (Article 370) हटाने के साथ ही जम्मू कश्मीर को दो केंद्र शासित प्रदेश में बांट दिया गया है. अब जम्मू कश्मीर और लद्दाख (Ladakh) दो अलग-अलग केंद्र शासित प्रदेश हैं.