जम्मू-कश्मीर: गवर्नर सत्यपाल मलिक ने कहा- हमने जितना काम किया है, उतना चुनी हुई सरकार भी नहीं करती
जम्मू कश्मीर राज्यपाल सत्यपाल मलिक (Photo credit: IANS)

जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir)  के राज्यपाल सत्यपाल मलिक (Satya Pal Malik) ने शनिवार को कठुआ में कहा कि देश के लोगों की नजर में राज्यपाल एक ऐसा व्यक्ति है जो गोल्फ खेलता है, जनता के लिए कुछ नहीं करता है. लोग समझते हैं राज्यपाल सिर्फ अपने शासन के दौरान आराम करता है. लेकिन जितना काम हमने पिछले एक वर्ष में किया है मुझे नहीं लगता कि एक चुनी हुई सरकार भी इतना काम करती. सत्यपाल मलिक ने कहा कि लोगों कि यह सोच कि राज्यपाल ऐसा व्यक्ति है जो जनता के लिए कुछ नहीं करता, हमने इस सोच को बदला है.

राज्यपाल सत्यपाल मलिक शनिवार को कठुआ जीएमसी का उद्घाटन किया. साथ ही 200 बिस्तर के अतिरिक्त कांप्लेक्स का भी शुभारंभ किया. इसी कार्यक्रम समारोह के दौरान राज्यपाल ने लोगों को संबोधित करते हुए यह बात कही. राज्यपाल के दौरे के लिए शुक्रवार से ही कठुआ में सुरक्षा के इंतजाम कड़े कर दिए थे. राज्यपाल बनने के बाद मलिक का ये कठुआ में तीसरा दौरा है.

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में 2-3 महीनों के भीतर 50 हजार लोगों को मिलेगी सरकारी नौकरी: राज्यपाल सत्यपाल मलिक. 

हमने किसी भी चुनी हुई सरकार से अधिक काम किया है- 

राज्यपाल सत्यपाल मलिक जम्मू-कश्मीर के मौजूदा हालात को लेकर आए दिन सुर्खियों में रहते हैं. बीते दिनों राज्यपाल मलिक ने कहा था हमारा मुख्य फोकस जम्मू-कश्मीर की कानून व्यवस्था है, और इसमें हम सफल रहे हैं. राज्यपाल ने कहा, "हमारे लिए हर कश्मीरी की जान कीमती है, हम एक भी जान की हानि नहीं चाहते हैं.