JP Nadda on Article 370: बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा बोले-पीएम मोदी ने पूरी की जम्मू-कश्मीर के लोगों की 70 वर्षों से अनसुनी मांग

राज्यसभा से भी जम्मू-कश्मीर आधिकारिक भाषा विधेयक पास होने पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने खुशी जताई है. उन्होंने इसे जम्मू-कश्मीर के लोगों की 70 वर्षो से अनसुनी मांग पूरी होना बताया है.

बीजेपी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा (Photo Credits: Facebook)

नई दिल्ली, 23 सितंबर. राज्यसभा से भी जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) आधिकारिक भाषा विधेयक पास होने पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP President JP Nadda) ने खुशी जताई है. उन्होंने इसे जम्मू-कश्मीर के लोगों की 70 वर्षो से अनसुनी मांग पूरी होना बताया है.

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, "जम्मू-कश्मीर आधिकारिक भाषा विधेयक-2020 के राज्यसभा में पारित होने पर मैं जम्मू-कश्मीर के बहनों-भाइयों को हार्दिक बधाई देता हूं. 70 वर्षो से अनसुनी प्रदेश वासियों की इस मांग को पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हृदय से अभिनंदन करता हूं." यह भी पढ़ें-केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह बोले- परमात्मा चाहते थे की Article 370 मोदी जी जैसे महापुरुष के हाथों खत्म हो

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि इस ऐतिहासिक विधेयक के पारित होने से कश्मीरी, डोंगरी, उर्दू, हिंदी और अंग्रेजी को अधिकारिक भाषाओं का दर्जा प्राप्त होगा. यह जम्मू कश्मीर की क्षेत्रीय भाषाओं के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है. मोदी सरकार जम्मू-कश्मीर के सांस्कृतिक संरक्षण एवं विकास के लिए कृत संकल्पित है.

Share Now

\