जम्मू कश्मीर: चुनावों के लिए बीजेपी की तैयारी, 30 जुलाई को कोर ग्रुप की बैठक, पीएम मोदी-अमित शाह हो सकते है शामिल
PM नरेंद्र मोदी और अमित शाह (Photo Credit: PTI/File)

नई दिल्ली. बीजेपी ने जम्मू कश्मीर की राजनीतिक स्थिति पर चर्चा करने और विधानसभा चुनाव (वहां जब भी चुनाव हो) के लिए पार्टी की तैयारी पर चर्चा करने के लिए मंगलवार को अपनी जम्मू कश्मीर (Jamm and Kashmir) इकाई के कोर ग्रुप की बैठक बुलायी है. सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह, भाजपा महासचिव राममाधव, प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र रैना और राज्य के अन्य नेता इस बैठक में हिस्सा लेंगे, जिसकी अध्यक्षता पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जे पी नड्डा (JP Nadda) करेंगे. इसके साथ ही पीएम मोदी (PM Narendra Modi), अमित शाह (Amit Shah) भी इस बैठक में शामिल हो सकते है .

इससे पहले जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के लिए पार्टी के मुख्य रणनीतिकार राम माधव (Ram Madhav) ने चुनाव आयोग (EC) से इस साल राज्य में चुनाव कराने की अपील की थी. प्रदेश भाजपा ने कहा है कि वह किसी भी समय चुनाव के लिए तैयार है. उसके महासचिव नरिंदर सिंह ने कहा कि चुनाव आयोग (Election Commission) के पास इस साल चुनाव कराने के लिए काफी समय बचा है. यह भी पढ़े-जम्मू-कश्मीर: उमर अब्दुल्ला ने की चुनाव का बहिष्कार न करने की अपील, कहा- नहीं तो बीजेपी को होगा फायदा

ऐसा माना जा रहा है कि इस साल के अंत तक जम्मू कश्मीर (Jammu and Kashmir) में विधानसभा चुनाव हो सकते हैं. अभी हाल में लोकसभा ने जम्मू कश्मीर में 3 जुलाई से छह महीने के लिए राष्ट्रपति शासन को बढ़ाया गया था.

उन्होंने कहा कि 2014 में जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव नवंबर-दिसंबर में हुए थे. चुनाव आयोग (Election Commission) को केंद्र और राज्य सरकार से कानून व्यवस्था सही होने की सूचना मिल जाएगी तो वह विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर सकता है.

(भाषा इनपुट के साथ)