Asaduddin Owaisi: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने आज 18वीं लोकसभा के संसद सदस्य के रूप में शपथ ली. इस दौरान उन्होंने जय भीम, जय मीम, जय तेलंगाना और जय फलिस्तीन' का नारा लगा दिया. इस पर बीजेपी के कई सदस्यों ने आपत्ति जाहिर की और सदन में हंगामा शुरू कर दिया. अपनी सफाई में ओवैसी ने कहा कि फिलीस्तीन बोलना संविधान के खिलाफ कैसे है. भाजपा का काम ही विरोध करना है. इंशाअल्लाह मैं भारत के वंचितों के मुद्दों को ईमानदारी से उठाता रहूंगा.
हालांकि, मामले को शांत कराते हुए प्रोटेम स्पीकर ने कहा कि अगर ओवैसी ने कोई आपत्तिजनक बात कही है तो उसे कार्यवाही के रिकॉर्ड से हटा दिया जाएगा.
शपथ के दौरान असदुद्दीन ओवैसी द्वारा नारा लगाने पर हंगामा
Sworn in as member of Lok Sabha for the fifth time. Inshallah I will continue to raise issues of India’s marginalised with sinceritypic.twitter.com/OloVk6D65B
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) June 25, 2024
ओवैसी देश में रहकर असंवैधानिक काम करते हैं: जी किशन रेड्डी
#WATCH | Delhi: On AIMIM MP Asaduddin Owaisi's words during his oath in the Parliament, Union Minister G Kishan Reddy says, "The slogan 'Jai Palestine' given by AIMIM MP Asaduddin Owaisi in Parliament today is absolutely wrong. This is against the rules of the House. He does not… pic.twitter.com/97JkGbBT9E
— ANI (@ANI) June 25, 2024
संसद में शपथ के दौरान AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी के शब्दों पर केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा कि AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने आज संसद में जो नारा दिया 'जय फिलिस्तीन' वो बिल्कुल गलत है. ये सदन के नियमों के खिलाफ है. वो भारत में रहकर 'भारत माता की जय' नहीं कहते. लोगों को समझना चाहिए कि वो देश में रहकर असंवैधानिक काम करते हैं.