गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद गवर्नर जगदीप धनखड़ बोले- वेस्ट बंगाल में बम बनाने की फैक्ट्रियां खुल गई हैं
राज्यपाल जगदीप धनखड़ ( फोटो क्रेडिट- ANI )

कोलकता:- पश्चिम बंगाल (West Bengal) के राज्यपाल जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) ने कई मौकों पर ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) सरकार की आलोचना की है. इसी कड़ी में एक बार फिर से उन्होंने ममता बनर्जी की सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, पश्चिम बंगाल में सुरक्षा वातावरण खतरे में है. अलकायदा फैल रहा है, अवैध बम बनाने का काम चल रहा है. मैं जानना चाहता हूं कि राज्य में प्रशासन क्या कर रहे हैं? उन्होंने कहा, WB में DGP की स्थिति एक खुला रहस्य है. इसलिए मैं कहता हूं कि हमारे पास राजनीतिक पुलिस है.

बता दें कि इस बयान से पहले पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी. इस मुलाकात को लेकर उन्होंने कहा, 2021 पश्चिम बंगाल में लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि चुनाव होने वाले हैं. पंचायत चुनाव, लोकसभा चुनाव रक्तरंजित रहे हैं, नियमों की अवहेलना हुई है. मेरी गृह मंत्री जी से क्या चर्चा हुई उसे सार्वजनिक नहीं किया जा सकता. पश्चिम बंगाल दौरे पर जे.पी. नड्डा, BJP नेताओं के साथ जगदानंदपुर गांव में किसान के घर पर खाया खाना- देखें तस्वीरें.

ANI का ट्वीट:-

उन्होंने कहा कि बंगाल में मां भारती के सपूत को बाहरी कहा जाता है. क्योंकि वे पश्चिम बंगाल से नहीं है. इसे लेकर मैं दुखी हूं. क्योंकि भारत के किसी भी नागरिक को बाहरी कहना सविंधान के खिलाफ है. गौरतलब हो कि पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव होना. इससे पहले बीजेपी और टीएमसी के नेता आमने सामने हैं. इस दौरान दोनों ही दल के नेता एक दूसरे पर जमकर जुबानी हमला कर रहे हैं.