'सलमान खान को बचाना सरकार की जिम्मेदारी है, मेरी नहीं', लॉरेंस बिश्नोई की धमकी पर बोले पप्पू यादव

बिहार के पुर्णिया से सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को लेकर अपनी राय में बदलाव करते हुए शुक्रवार को एक बड़ा बयान दिया. हाल ही में, लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से सलमान खान को दी गई धमकी के संदर्भ में, पप्पू यादव ने कहा कि सलमान खान की सुरक्षा का दायित्व सरकार का है, उनका नहीं. यह बयान उन्होंने एक फेसबुक लाइव सत्र के दौरान दिया, जिसमें उन्होंने अपनी खुद की जान को लेकर मिल रही धमकियों का भी ज़िक्र किया.

पप्पू यादव ने कहा कि चाहे ख़तरे हों या आलोचना, वे अपनी राजनीतिक प्रतिबद्धताओं और सिद्धांतों के प्रति समर्पित हैं. उन्होंने साहसपूर्वक घोषणा की कि वे 3 नवंबर को झारखंड जाने वाले हैं और अपने दुश्मनों को चुनौती दी कि अगर वे चाहें तो आकर उन्हें हटा दें. उन्होंने कहा, "जीवन और मृत्यु किसी के हाथ में नहीं है, लेकिन अपने कर्तव्य पथ पर चलना मेरे हाथ में है."

सांसद ने यह भी साफ किया कि वे किसी सुरक्षा की मांग नहीं कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ फैलाई जा रही अफवाहों को नकारा, जिनमें कहा जा रहा था कि वे डर के कारण सुरक्षा चाहते हैं. पप्पू यादव ने कहा, "जीना या मरना मेरे या आपके हाथ में नहीं है, लेकिन काम करना और अपने कर्तव्य पथ पर चलना मेरे हाथ में है."

इसके साथ ही, पप्पू यादव ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग की कड़ी आलोचना की, जो कथित तौर पर महाराष्ट्र के विधायक बाबा सिद्दीकी की हत्या में शामिल था. इस मामले में उन्होंने मुंबई का दौरा भी किया था और बाबा सिद्दीकी के बेटे ज़ीशान सिद्दीकी से मुलाकात की थी.