कांग्रेस के 6 सर्जिकल स्ट्राइक के दावों पर पूर्व सेना प्रमुख वीके सिंह का बयान, झूठ बोलना कांग्रेस की आदत
पूर्व सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह (Photo Credit- Facebook)

सर्जिकल स्ट्राइक (Surgical Strike) के मुद्दे पर लंबे समय से बीजेपी और कांग्रेस आमने सामने है. एक ओर बीजेपी जहां अपने कार्यकाल में की गई सर्जिकल स्ट्राइक पर ताल ठोक रही है तो वहीं कांग्रेस का कहना है कि यूपीए शासन में भी कई बार सर्जिकल स्ट्राइक की गई लेकिन हमारी सरकार ने कभी इसका श्रेय नहीं लिया. इसी कड़ी में पूर्व सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह (VK Singh) ने कांग्रेस पर झूठ बोलने का आरोप लगाया है. उन्होंने दावा किया है कि कांग्रेस सर्जिकल स्ट्राइक के मुद्दे पर झूठ बोल रही है. वीके सिंह कहना है कि उनके कार्यकाल में कोई भी सर्जिकल स्ट्राइक नहीं की गई थी.

जनरल वीके सिंह के मुताबिक उनके कार्यकाल के दौरान कभी भी कोई सर्जिकल स्ट्राइक नहीं हुई. दो दिन पहले कांग्रेस ने दावा किया था कि यूपीए सरकार के कार्यकाल में एक दो नहीं, बल्कि छह सर्जिकल स्ट्राइक हुई थीं. पूर्व सेना प्रमुख ने ट्वीट करके कहा, 'कांग्रेस को झूठ बोलने की आदत है. क्या आप मुझे बता सकते हैं कि मेरे कार्यकाल के दौरान किस सर्जिकल स्ट्राइक की आप बात कर रहे हैं. मुझे ऐसा लग रहा है कि आपने कोई नई कहानी बना दी है.'

यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: राहुल गांधी का दावा- आधे चुनाव के बाद बीजेपी की हार तय, सर्जिकल स्ट्राइक पर पीएम मोदी को घेरा

बता दें कि यूपीए सरकार के कार्यकाल के दौरान वीके सिंह थल सेना के प्रमुख थे. वीके सिंह 31 मार्च 2010 से 31 मई 2012 तक थल सेना प्रमुख रहे थे. वीके सिंह ने कहा है कि अगर कांग्रेस के दावों में सच्चाई है तो वो 2008 और 2014 के बीच हुए सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत दे.

वहीं दूसरी तरफ साल 2016 की सर्जिकल स्ट्राइक के ‘हीरो’ और लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) डीएस हुड्डा ने कांग्रेस के दावे का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि ‘इसे सर्जिकल स्ट्राइक कहें या सीमा पार किया गया ऑपरेशन, इन्हें अतीत में सेना के द्वारा अंजाम दिया गया. मुझे सटीक तिथियों और क्षेत्रों के बारे में जानकारी नहीं है.

कांग्रेस का कहना है कि मनमोहन सरकार में कुल छह बार सर्जिकल स्ट्राइक हुई. ये कार्रवाई 2008 से 2014 के बीच हुई. कांग्रेस की ओर से ट्वीट करके यह दावा किया गया था. इसके मुताबिक, पहली सर्जिकल स्ट्राइक 19 जून 2008 को असम राइफल्स, गोरखा रेजीमेंट ने भत्तल सेक्टर, पुंछ में की थी. दूसरी 30 अगस्त और एक सितंबर 2011 को शारदा सेक्टर में राजपूत और कुमायूं रेजीमेंट ने की गई थी. तीसरी स्ट्राइक छह जून 2013 को सावन पात्रा चेकपोस्ट पर हुई थी.

वहीं, चौथी सर्जिकल स्ट्राइक 27-28 जुलाई 2013 को नाजपीर सेक्टर में हुई थी. पांचवी सेक्टर छह अगस्त 2013 को नीलाम वैली में हुई थी. छठीं सर्जिकल स्ट्राइक 14 जनवरी 2014 को की गई थी.