INX Media Case: पी चिदंबरम को CBI ने किया गिरफ्तार, बेटे कार्ति ने कहा-बदले की कार्रवाई

सीबीआई की टीम ने पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को उनके जोरबाग स्थित घर से हिरासत में ले लिया है. सीबीआई की टीम ने आईएनएक्स मीडिया केस में पूछताछ के लिए उन्हें हिरासत में लिया है. उन्हें अब डॉ राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया है. इसके बाद उन्हें सीबीआई मुख्यालय ले जाया गया है.

INX Media Case: पी चिदंबरम को CBI ने किया गिरफ्तार, बेटे कार्ति ने कहा-बदले की कार्रवाई
पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम (Photo Credit-PTI)

नई दिल्ली. सीबीआई की टीम ने पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम (P Chidambaram) को उनके जोरबाग स्थित घर से हिरासत में लेने के 16 मिनट बाद गिरफ्तार कर लिया है. सीबीआई की टीम ने आईएनएक्स मीडिया केस (INX Media Case) में पूछताछ के लिए उन्हें गिरफ्तार किया है. उन्हें अब डॉ राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया है. इसके बाद उन्हें सीबीआई मुख्यालय ले जाया गया है. पिता की गिरफ्तारी के बाद कार्ति ने कहा कि उनके पिता के खिलाफ राजनीतिक प्रतिशोध के तहत कार्रवाई की जा रही है जबकि उनके परिवार का इस मामले से कोई लेनादेना नहीं है.

बता दें कि हिरासत में लिए जाने से पहले चिदंबरम (P Chidambaram) ने कांग्रेस दफ्तर में प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि उनके खिलाफ झूठा प्रचार किया जा रहा है. INX मीडिया केस में मेरे खिलाफ कोई आरोप नहीं है. मुझे और मेरे बेटे को फंसाया गया है. उन्होंने कहा कि इसके अलावा किसी भी मामले में मेरे खिलाफ एफआईआर नहीं है और ना ही मेरे परिवार के किसी भी सदस्य के खिलाफ कोई आरोप है. यह भी पढ़े-INX Media Case: पी चिदबंरम ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा-मैं आरोपी नहीं, मुझे लोकतंत्र पर पूरा भरोसा

चिदंबरम (P Chidambaram) ने संवाददाताओं से कहा, “मुझे लगता है कि लोकतंत्र की बुनियाद स्वतंत्रता है. मैंने स्वतंत्रता का चुनाव किया है. पिछले 24 घंटों में बहुत कुछ हुआ जिससे बहुत लोगों को चिंता हुई और भ्रम की स्थिति पैदा हुई.

उन्होंने आगे कहा कि ऐसी धारणा पैदा की जा रही है कि बड़ा अपराध हुआ है और उनके एवं उनके बेटे ने अपराध किया है. यह सब झूठ है.

पी चिदंबरम (P Chidambaram) ने कहा, "मैं इस बात से चौंक गया कि मुझ पर कानून से छिपने का आरोप लगाया जा रहा था, जबकि इसके उलट, मैं कानून की सुरक्षा की मांग कर रहा था.


संबंधित खबरें

Kal Ka Mausam, 24 October: उत्तर भारत में ठंड की शुरुआत, पहाड़ों पर बर्फबारी, इन राज्यों में बारिश; पढ़ें वेदर अपडेट

JMS Business Centre Fire: जोगेश्वरी वेस्ट के बेहरामबाग के पास जेएमएस बिजनेस सेंटर में लगी भीषण आग, अफरा-तफरी का माहौल; VIDEO

Happy Bhai Dooj 2025: भाई दूज की भक्ति में डूबा देश, मुंबई से दिल्ली तक छाई श्रद्धा, प्रयागराज के बलुआ घाट पर गूंजे आस्था के स्वर और हुआ पवित्र स्नान; VIDEO

Kal Ka Mausam, 23 October: उत्तर भारत में बढ़ेगी ठंड, दक्षिण भारत में बारिश का अलर्ट, जानें देशभर में कैसा रहेगा मौसम

\