INX मीडिया केस: समर्थकों के भारी हुजूम के बीच तिहाड़ जेल से 106 दिन बाद निकले पी.चिदंबरम, बेटे कार्ति रहे मौजूद 

आईएनएक्स मीडिया मामले को लेकर दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम को सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार दोपहर जमानत दे दी. जिसके आज शाम उनकी तिहाड़ जेल से रिहाई हुई. इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे. बताना चाहते है कि पी.चिदंबरम की रिहाई 106 दिन बाद हुई है.

पी.चिदंबरम (Photo Credits-IANS)

नई दिल्ली. आईएनएक्स मीडिया मामले (INX Media Case) को लेकर दिल्ली की तिहाड़ जेल (Tihar Jail) में बंद पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम (P Chidambaram) को सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार दोपहर जमानत दे दी. जिसके आज शाम उनकी तिहाड़ जेल से रिहाई हुई. इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे. बताना चाहते है कि पी.चिदंबरम की रिहाई 106 दिन बाद हुई है. इतने दिन उन्होंने जेल में बिताए है. सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने पूर्व वित्त मंत्री को दो लाख रुपये के निजी मुचलके और बिना इजाजत विदेश न जाने की शर्त पर जमानत दी है.

ज्ञात हो कि पी. चिदंबरम की रिहाई से पहले उनके बेटे कार्ति दिल्ली की तिहाड़ जेल के बाहर पहुंच गए थे. इसके साथ ही जेल से बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पी.चिदंबरम का नारे लगाकर स्वागत किया. यह भी पढ़े-INX मीडिया केस: पी चिदंबरम को जमानत मिलने पर बेटे कार्ति बोले- मुझे खुशी है कि मेरे पिता आखिरकार घर आ रहे हैं

तिहाड़ जेल से रिहा हुए कांग्रेस नेता पी.चिदंबरम

गौर हो कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम गुरुवार यानि कल संसद की कार्यवाही में हिस्सा लेंगे। दूसरी तरफ पी. चिदंबरम की जमानत पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि पूर्व वित्त मंत्री को बदले की कार्रवाई के तहत 106 दिनों तक जेल में रखा गया.

Share Now

\