Jitendra Awhad Posted Pawai Incident Video: पवई के भीमनगर में पुलिस की ओर से लोगों के साथ अमानवीय मारपीट, विधायक जितेंद्र आव्हाड ने वीडियो शेयर करते हुए किया दावा

दो दिन पहले पवई के जय भीमनगर में एक झोपड़पट्टी को मुंबई महानगर पालिका की ओर से हटाया गया था. इस दौरान पुलिस पर लोगों की ओर से पत्थरबाजी करने की जानकारी सामने आई थी, लेकिन अब शरद पवार गुट के नेता और विधायक जितेंद्र आव्हाड ने एक वीडियो शेयर करते हुए दावा किया है ,' पुलिस की ओर से यहां के लोगों के साथ अमानवीय मारपीट की जा रही है.

Credit -FB

दो दिन पहले पवई के जय भीमनगर में एक झोपड़पट्टी मुंबई महानगर पालिका की ओर से हटाईगई थी. इस दौरान पुलिस पर लोगों की ओर से पत्थरबाजी करने की जानकारी सामने आई थी, लेकिन अब शरद पवार गुट के नेता और विधायक जितेंद्र आव्हाड ने एक वीडियो शेयर करते हुए दावा किया है ,' पुलिस की ओर से यहां के लोगों के साथ अमानवीय मारपीट की जा रही है. सोशल मीडिया के 'ट्विटर एक्स ' पर उन्होंने यह वीडियो शेयर किया है.

इस वीडियो में आप देख सकते है की पुलिस की ओर से एक लड़के को डंडे से पीटा जा रहा है तो वही एक व्यक्ति जो पुलिस की ड्रेस में नहीं है वो भी उसको पीट रहा है. इससे पहले भी आव्हाड ने झोपड़पट्टी खाली कराने के लिए बिल्डर पर आरोप लगाया था. इस वीडियो को उन्होंने सीएमओ को भी टैग किया है. ये भी पढ़े :Mumbai News: मुंबई में अतिक्रमण हटाने गई पुलिस और BMC की टीमों पर पथराव, 5 पुलिसकर्मी घायल (Watch Video)

देखें वीडियो :

उन्होंने इस दौरान पोस्ट में लिखा है की ,' ये अमानवीय अत्याचार किसी ने क्यों सहन करना चाहिए, ये रुमाल बांधा हुआ ,व्यक्ति कौन है, झोपड़पट्टी खाली करके देने के लिए कितना प्रयास, इसके बाद आव्हाड ने आगे लिखा है की ,' इसकी जांच होगी क्या ? हालांकि ये वीडियो पवई का ही है, इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है. जानकारी के मुताबिक़ इस झोपड़पट्टी में रहनेवाले कई नागरिकों पर पुलिस ने मामले भी दर्ज किए है.

बता दे कुछ दिन पहले ही इस झोपड़पट्टी को खाली कराया गया है. जिसके कारण करीब 800 परिवार सड़क पर आ चुके है.आव्हाड ने यहां के नागरिकों के साथ मुलाक़ात भी की थी. इसके बाद रोजाना कुछ सामाजिक संस्थाओं की ओर से और पार्टियों की ओर से यहां के पीड़ित लोगों को खाना दिया जा रहा है और इनकी मदद भी की जा रही है.

 

Share Now

\