PM Modi on Lex Fridman Podcast: 'भारत की शांति की कोशिशों का जवाब, आतंक और विश्वासघात से मिला': लेक्स फ्रिडमैन के पॉडकास्ट में बोले पीएम मोदी: ट्रंप, पाकिस्तान और RSS पर खुलकर रखी राय (Watch Video)
Photo- @lexfridman/Youtube

PM Modi on Lex Fridman Podcast: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार, 16 मार्च को अमेरिकी पॉडकास्टर लेक्स फ्रिडमैन को दिए एक इंटरव्यू में कई अहम मुद्दों पर खुलकर अपने विचार रखे. पॉडकास्ट में पीएम मोदी ने पाकिस्तान, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से जुड़े सवालों पर जवाब दिया. पीएम मोदी के इस इंटरव्यू के बाद सोशल मीडिया पर उनके बयान को लेकर खूब चर्चा हो रही है.

उनके समर्थकों ने इसे प्रेरणादायक बताया, जबकि राजनीतिक विश्लेषकों ने इसे उनके नेतृत्व और विचारधारा को समझने का एक अहम मौका माना.

ये भी पढें: PM Modi Mauritius Visit: मॉरीशस दौरे पर पीएम मोदी, पोर्ट लुईस में प्रयागराज से लाए गंगाजल को गंगा तालाब में डाला, तट पर आरती भी की; देखें VIDEO

PM मोदी ने ट्रंप, पाकिस्तान और RSS पर खुलकर रखी राय

पाकिस्तान पर क्या बोले पीएम मोदी?

प्रधानमंत्री मोदी ने पाकिस्तान को लेकर कहा कि उन्होंने अपने पहले कार्यकाल में ही पाकिस्तान से अच्छे रिश्ते बनाने की पहल की थी. शपथ ग्रहण समारोह में पाकिस्तान को बुलाया भी था, लेकिन हर बार भारत की शांति की कोशिशों का जवाब आतंक और विश्वासघात से मिला.

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के लोग भी अब शांति चाहते होंगे, क्योंकि वे लगातार हिंसा और आतंक के बीच जीने से थक चुके हैं.

डोनाल्ड ट्रंप की तारीफ

पीएम मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि ट्रंप एक मजबूत नेता हैं, जो अपने फैसले खुद लेते हैं और अमेरिका के लिए पूरी तरह समर्पित हैं. मोदी ने यह भी कहा कि ट्रंप अपने दूसरे कार्यकाल के लिए पूरी तरह तैयार दिख रहे हैं. उन्होंने अपनी अमेरिका यात्रा के दौरान ट्रंप की टीम के कई सदस्यों से मुलाकात भी की थी.

इनमें उपराष्ट्रपति जे डी वेंस, राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड, विवेक रामास्वामी और एलन मस्क भी शामिल थे.

RSS और उनकी विचारधारा

इंटरव्यू में पीएम मोदी ने RSS से अपने जुड़ाव की बात भी साझा की. उन्होंने बताया कि बचपन में उनके गांव में एक व्यक्ति देशभक्ति के कार्यक्रम करवाता था, जिससे वे बहुत प्रभावित हुए. उन्होंने कहा कि RSS ने उन्हें अनुशासन और सेवा का पाठ सिखाया.

पीएम मोदी ने कहा, "लोग मुझे नेता कहते हैं, प्रधानमंत्री कहते हैं, लेकिन मैं भीतर से केवल एक आध्यात्मिक भावना से भरा हुआ व्यक्ति हूं. मेरा हर कार्य सेवा के लिए समर्पित है."