लोकसभा चुनाव 2019: देश के लोकसभा चुनाव के रुझानों में कांग्रेस (Indian National Congress) की हो रही हार पर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) ने नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) पर निशाना साधते हुए कहा कि भारतीय जनता कभी भी उस व्यक्ति को माफ नहीं करेगी जो पाकिस्तान के आर्मी चीफ को गले लगता हो.
बता दें कि गुरदासपुर लोकसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार सनी देओल (Sunny Deol) कांग्रेस प्रत्याशी सुनील जाखड़ (Sunil Kumar Jakhar) से रुझानों में आगे चल रहे हैं. इस सवाल पर पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह ने कहा कि सुनील जी एक बेहतर कैंडिडेट हैं, उन्होंने काफी काम किया है. यहां एक बात समझ से परे है कि लोगों ने एक अनुभवी नेता के बदले एक अभिनेता को अपना जनादेश दिया है.
Captain Amarinder Singh on Navjot Singh Sidhu: Indians especially servicemen will not tolerate hugging the Pakistani Army Chief. pic.twitter.com/AVZFgIraR2
— ANI (@ANI) May 23, 2019
यह भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश: विधानसभा के बाद अखिलेश यादव लोकसभा में भी हुए फेल, राहुल के बाद मायावती का साथ भी नहीं आया काम
बता दें कि पिछले दिनों पंजाब के सीएम ने अमरिंदर सिंह ने कहा था कि नवजोत सिंह सिद्धू खुद मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं और मुझे रिप्लेस करना चाहते हैं. दरअसल, अमृतसर लोकसभा सीट को लेकर नवजोत सिंह सिद्धू खासे नाराज थे. सिद्धू चाहते थे कि इस सीट से उनकी पत्नी नवजोत कौर सिद्धू को टिकट मिले, मगर ऐसा नहीं हुआ. इसके बाद सिद्धू मुखर होकर कैप्टन के खिलाफ सामने आए.