Tejasvi Yadav Statement: चार जून को इंडिया गठबंधन की सरकार बन रही है, हम लोग 300 पार जा रहें है; तेजस्वी यादव ने जीत का जताया भरोसा -Video
Credit -ANI

इस लोकसभा चुनाव में आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव काफी सक्रिय दिखाई दे रहे है और भरोसा जता रहे है की इंडिया गठबंधन ही जीत दर्ज करेगा. उन्होंने फिर एक बार भरोसा जताया है की 4 जून को इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा की 4 जून को इंडिया गठबंधन की सरकार बन रही है और बीजेपी जा रही है. उन्होंने कहा की हम 300 पार जा रहे है. बता दें की छठे चरण का मतदान समाप्त हो चूका है और अंतिम चरण यानी सातवें चरण का मतदान  1 जून को होनेवाला है. यह भी पढ़े :Rahul Gandhi On PM: जो 30 लाख नौकरियां खाली पड़ी है, वो हम आपको देंगे, राहुल गांधी का युवाओं को आश्वासन – Video

देखें वीडियो :