इस लोकसभा चुनाव में आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव काफी सक्रिय दिखाई दे रहे है और भरोसा जता रहे है की इंडिया गठबंधन ही जीत दर्ज करेगा. उन्होंने फिर एक बार भरोसा जताया है की 4 जून को इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा की 4 जून को इंडिया गठबंधन की सरकार बन रही है और बीजेपी जा रही है. उन्होंने कहा की हम 300 पार जा रहे है. बता दें की छठे चरण का मतदान समाप्त हो चूका है और अंतिम चरण यानी सातवें चरण का मतदान 1 जून को होनेवाला है. यह भी पढ़े :Rahul Gandhi On PM: जो 30 लाख नौकरियां खाली पड़ी है, वो हम आपको देंगे, राहुल गांधी का युवाओं को आश्वासन – Video
देखें वीडियो :
#WATCH पटना (बिहार): राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "4 जून को INDIA गठबंधन की सरकार बनने जा रही है और बीजेपी की सरकार जा रही है...हम 300 पार जा रहे हैं।' pic.twitter.com/XMhYONt9tE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 26, 2024











QuickLY