हिमाचल प्रदेश के सिरमौर में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने नौकरी को लेकर युवाओं को संबोधित किया है. उन्होंने कहा की जो 30 लाख नौकरियां खाली पड़ी, वो हम युवाओं को देंगे. उन्होंने कहा की पीएम मोदी ने हमें वादा किया था ,2 करोड़ लोगों को रोजगार देने का , लेकिन कुछ नहीं हुआ. सरकारी नौकरियों की भर्ती नहीं हो रही है, पेपर लीक होते है. हमसे झूठ बोला जाता है. गांधी ने कहा की ,' मैं आपको 2 करोड़ नौकरियों का जोक नहीं दूंगा, जो हम कर सकते है , वो हम करेंगे. उन्होंने कहा की ,' हम मनरेगा में लोगों को अधिकार देते थे, रोजगार का. हम हिन्दुस्थान के ग्रेजुएट्स के लिए नया अधिकार लाने जा रहे है. जिसका नाम है .' पहली नौकरी पक्की अधिकार '. यह भी पढ़े :Priyanka Gandhi And Dimple Yadav’s Road Show: वाराणसी से कांग्रेस के उम्मीदवार अजय राय के लिए प्रियंका गांधी और डिंपल यादव ने किया रोड शो, हजारों की तादाद में समर्थक रहे मौजूद -( Watch Video )
देखें वीडियो :
#WATCH नाहन, सिरमौर (हिमाचल प्रदेश): कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, "PM मोदी ने हमें वादा किया था कि वह 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देंगे। लेकिन कुछ नहीं हुआ। हमने पता लगाया कि 30 लाख सरकारी नौकरियां खाली पड़ी हैं वो 30 लाख नौकरी हम आपको देंगे। हम हिंदुस्तान के स्नातकों के लिए… pic.twitter.com/1GKrVNdRzA
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 26, 2024













QuickLY