Rahul Gandhi On PM: जो 30 लाख नौकरियां खाली पड़ी है, वो हम आपको देंगे, राहुल गांधी का युवाओं को आश्वासन - Video
Credit - ANI

हिमाचल प्रदेश के सिरमौर में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने नौकरी को लेकर युवाओं को संबोधित किया है. उन्होंने कहा की जो 30 लाख नौकरियां खाली पड़ी, वो हम युवाओं को देंगे. उन्होंने कहा की पीएम मोदी ने हमें वादा किया था ,2 करोड़ लोगों को रोजगार देने का , लेकिन कुछ नहीं हुआ. सरकारी नौकरियों की भर्ती नहीं हो रही है, पेपर लीक होते है. हमसे झूठ बोला जाता है. गांधी ने कहा की ,' मैं आपको 2 करोड़ नौकरियों का जोक नहीं दूंगा, जो हम कर सकते है , वो हम करेंगे. उन्होंने कहा की ,' हम मनरेगा में लोगों को अधिकार देते थे, रोजगार का. हम हिन्दुस्थान के ग्रेजुएट्स के लिए नया अधिकार लाने जा रहे है. जिसका नाम है .' पहली नौकरी पक्की अधिकार '. यह भी पढ़े :Priyanka Gandhi And Dimple Yadav’s Road Show: वाराणसी से कांग्रेस के उम्मीदवार अजय राय के लिए प्रियंका गांधी और डिंपल यादव ने किया रोड शो, हजारों की तादाद में समर्थक रहे मौजूद -( Watch Video )

देखें वीडियो :